कंगना और उनकी बहन रंगोली को मुंबई पुलिस का एक और नोटिस, 24 नवंबर को होगी पूछताछ
बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने का हुक्म दिए थे
Trending Photos

नई दिल्लीः कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें अब नया समन जारी किया है. कंगना को 23 नवंबर और रंगोली को 24 नवंबर को पुलिस स्टेशन में आकर स्टेटमेंट देने के लिए कहा गया है. कंगना रनौत और रंगोली को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है. दोनों बहनों को बांद्रा पुलिस के सामने अपने-अपने बयान दर्ज कराने हैं.
बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद में कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने का हुक्म दिए थे. यह शिकायत आईपीसी की एक्ट 295(a) 153 (a) और 124(a) के तहत दर्ज हुई थी.
FIR के मुताबिक, कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट्स के जरिए मज़हबी हम आहंगी बिगाड़ने की कोशिश की है. उन पर इल्ज़ाम है कि कंगना ने बॉलीवुड के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा की है.
Zee Salaam LIVE TV
More Stories