Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1172460

Met Gala 2022: मेटल की साड़ी पहन नताशा ने फैंस को चौंकाया, नए लुक से लोगों की नहीं हट रही नजरें

मेट गाला फैशन की दुनिया का सबसे बड़े इवेंट में से एक है. इसमें दुनिया भर के चुनिंदा सेलेब्रिटीज और आर्टिस्ट शिरकत करते हैं. साल 2022 में आयोजित मेट गाला (Met Gala) में कारोबारी नताशा पूनावाला भी पहुंची.

Met Gala
Met Gala

Celebrity Fashion: मेट गाला फैशन की दुनिया का सबसे बड़े इवेंट में से एक है. इसमें दुनिया भर के चुनिंदा सेलेब्रिटीज और आर्टिस्ट शिरकत करते हैं. साल 2022 में आयोजित मेट गाला (Met Gala) में कारोबारी नताशा पूनावाला भी पहुंची. नताशा ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukharjee) की साड़ी पहनी हुई थी. यहां नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) के लुक ने सभी की नजरें अपनी तरफ खींची.

 

सब्यसाची ने नताशा के साड़ी वाले लुक तारीफ की और और इस लुक के बारे में बताया. सब्याची ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि "मेरे लिए साड़ी एक बहुत ही यूनिक और वर्सेटाइल पहनावा है जो किसी की पहचान, भूगोल और सीमाओं से भी परे है. जब मैं फैशन की दुनिया में नया था तब सोचता था कि मुझे साड़ी मेट गाला जैसे वैश्विक फैशन प्लेटफॉर्म पर कब देखने को मिलेगी."

Add Zee News as a Preferred Source

 

सब्यायाची अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि "इन अमेरिका: एल एंथोलॉजी ऑफ फैशन था, और नताशा का विजन गिल्डेड फैशन के ड्रेस कोड को भारतीय नजर, विविध संस्कृति और सभ्यता में ढालना था"

यह भी पढ़ें: EID SPECIAL: बदन पर नए कपड़े, सिर पर टोपी और इत्र लगाकर ईदगाह जाने को ईद नहीं कहते

सब्याची की इस साड़ी में गोल्डन हैंडक्राफ्टेड ट्यूल का इस्तेमाल किया गया है. इस पर कढ़ाई हुई है. साड़ी में वेलवेट, कीमती मटेलियल जैसे स्टोंस, नग और क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया. खास बात यह है कि साड़ी में ब्लाउज की जगह पर मेटल इस्तेमाल किया गया है.

Live TV:

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news