ऋषि कपूर के इंतेक़ाल के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने जो बात लिखी वह पढ़कर उनके हर किसी का दिल भर आएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 साल की उम्र में आज सुबह इंतेकाल हो गया. उन्होंने जुमेरात की सुबह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के इंतेक़ाल के बाद अहलिया नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.
इस पोस्ट में ऋषि कपूर की एक मुस्कराती तस्वीर भी शेयर की . जिसके साथ नोट में लिखा है, ''हमारे प्यारे ऋषि कपूर आज सुबह 8.45 पर इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि वह लास्ट तक सभी को एंटरटेन करते रहे. वह इन 2 सालों में बीमारी से लड़ते हुए भी खुश रहते थे. उनका फोकस सिर्फ परिवार, दोस्त, खाना और फिल्मों में था. जो भी उनसे मिलता वो ये देखकर चौंक जाते थे कि कैसे ऋषि ने बीमारी से खुद को कभी निराश नहीं होने दिया.''
नीतू कपूर ने लिखा कि, ''फैन्स की ओर से मिले प्यार से वह काफी खुश होते थे. वह चाहते थे कि जब वह इस दुनिया से जाएं तो उनके फैन्स उन्हें उनकी स्माइल से याद करें आंसू से नहीं.''
नीतू कपूर ने लिखा था कि, ''इस वक्त दुनिया में जो परेशानी चल रही इस वजह से काफी बैन होंगे और पब्लिक में ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हम सभी फैन्स और परिवार से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी नियमों का पालन करें.''
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते ऋषि कपूर के आख़िरी रसूमात में ज्यादा लोग इसमें शामिल नहीं हो पाए. ऋषि के पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल से सीधे श्मशान ले जाया गया. बेटे चंदनवाड़ी श्मशान घाट में रणबीर कपूर ने आखिरी रसूमात की विधि की. राजीव कपूर , रणधीर कपूर , रणबीर कपूर , अभिषेक बच्चन, नताशा चंदा , मनोज जैन रीमा जैन , करीना कपूर , सैफ अली खान आलिया भट्ट समेत 24 लोग शामिल हुए.
Watch Zee Salaam Live TV