फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam873493

फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO

यह गाना 15 फरवरी 2018 को रिलीज हुआ था और अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO

नई दिल्ली: होली त्योहार नजदीक आ रहा है, उससे पहले भोजपुरी सिनेमा की जानिब से एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा की सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav, Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक पुराना गाना इस समय काफी देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: ज़ालिम पिता को मासूम बच्ची ने दिया सबक़, मारपीट के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

यह गाना 15 फरवरी 2018 को रिलीज हुआ था और अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने का नाम है होली में जीएसटी जोड़ के (Holi Mein GST Jor Ke). इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव (Pyare Lal Yadav) ने लिखे थे. वहीं निरहुआ और प्रियंका सिंह ने इसको खूबसूरत आवाज दी थी. म्यूजिक की बात करें तो मधुकर आनंद ने इस गाने को म्यूजिक दिया था. 

देखिए गाना:

ZEE SALAAM LIVE TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;