Viral Video: वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो किसी शादी समारोह का है. जिसमें ताऊ बेसुध होकर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ताऊ ने सफेज धोती पहनी है. गले में गमछा डाला हुआ है.
Trending Photos
Viral Video: कई बार इंटरनेट पर बहुत अजीब चीजें वायरल हो जाती हैं. कभी किसी की आवाज, कभी किसी की एक्टिंग, कभी किसी का मूंगफली बेचने का तरीका, तो कभी किसी शख्स का डांस. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक बुजुर्ग का है.
वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है. बच्चे बड़े सब इसे पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को कुछ ही घंटो में कई हजार लोगों ने देखा है. वीडियो में डांस कर रहे बूढ़े शख्स की लोग तारीफ कर रहे हैं. लोगों को उनका डांस करने का तरीके पसंद आ रहा है. साथ ही बुजुर्ग के फिटनेस की भी सब तारीफ कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: Bhabhi Dance: नीले साड़ी में हरियाणवी गाने पर भाभी ने लगाए 'ठा करके' ठुमके, देखिए VIDEO
वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो किसी शादी समारोह का है. जिसमें ताऊ बेसुध होकर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ताऊ ने सफेज धोती पहनी है. गले में गमछा डाला हुआ है. ताऊ अपनी ही धुन में आंख बंद करके डांस कर रहे हैं. जहां ताऊ नाच रहे हैं वहां आस-पास की औरतें उन्हें देख कर हंस रही हैं. उनका मजाक भी बना रही हैं. लेकिन ताऊ अपनी धुन में मस्त हैं.
अक्सर आदमी बुढ़ा होने के बाद चलने फिरने से लाचार हो जाता है लेकिन वीडियो में नजर आ रहा शख्स काफी एक्टिव है. वह अपनी सारी फिकर को छोड़कर बेहतरीन अंदाज में डांस कर रहा है.