Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले लोगों को दिया था यह पैगाम; देखें वीडियो
Irfan Khan Death Anniversary: इरफान खान खान की आज डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको उनका एक ऐसा ऑडियो सुनाने वाले हैं जो उन्होंने अपनी मौत से पहले लोगों को पैगाम देने के लिए जारी किया था. यह ऑडियो तो उस वक्त काफी वायरल हुआ था.
Irfan Khan Death Anniversary: 'इरफान खान' वो नाम है जिसके ज़िक्र जब भी महफिलों में आता है तो हर शख्स के मुंह से एक ही बात निकलती है 'क्या एक्टर था'. जी हां यह वही एक्टर था जिसने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता और अदाकारी भी ऐसी जिसने दूसरे एक्टर्स को भी सोचने पर भी मजबूर कर जिया. कहा जाता है कि इरफान ऐसे एक्टर थे जो आखों से अदाकारी करते थे. कई लोग यह मानके हैं कि ये एक्टर ऑस्कर लाने की काबिलियत रखता था. आज हम आपको इसी दिग्गज के उस पैगाम के बारे में बताने वाले हैं जो उन्होंने आखिरी वक्त में पूरी दुनिया को दिया था.
अनवॉन्टेड मेहमान से चल रही है जंग
दरअसल इरफान खान अपनी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के बाद ही बीमार पड़ गए थे. उन्होंने उसी दौरान एक ऑडियो जारी कर लोगों को एक पैगाम दिया था. इरफान कहते हैं- हैलो भाईयों बहनों- "नमस्कार मैं इरफान मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी. खैर यह फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बेहद खास है. सच मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से मने इसे बनाया था. लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हुए हैं जिनसे वार्तालाब चल रहा है. देखते हैं किस करवट उठ बैठता है. जैसा भी होगा आपको इत्तेला कर दी जाएगी."
इरफान कहते हैं कहावत है कि 'व्हेन लाइफ गिव यू ए लेमन मेक ए लेमोनेड' बोलने में अच्छा लगता है. लेकिन जब जिंदगी सच में आपके हाथ में नींबू थमाती है तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन इन हालातों में आपके पास च्वाइस क्या रहती है पॉजिटिव रहने के अलावा.
जयपुर से हुई इरफान की शुरूआत
आपको बता दें इरफान खान जयपुर में रहने वाले थे उनके वालिद की टायरों की दुकान हुआ करती थी. इरफान खान ने अनुपम खेर के शो में बताया था कि वह अकसर अपने पिता के साथ शिकार पर जाते थे. लेकिन उनके यह कभी पसंद नहीं आया, वह मन ही मन में कहानी बुनते थे कि जिस जानवर को उनके पिता ने मारा उसका इंतेजार उसकी मां कर रही होगी.
टीवी सीरियल से हुई थी शुरूआत
आपको बता दें पहले इरफान खान टीवी सीरियल में काम किया करते थे. लेकिन उनका सपना यहां तक नहीं था उनको फिल्मों में काम करना था, और वही हुआ उन्हें पहली फिल्म 1988 में सलाम बॉम्बे मिली. फिल्म को क्रीटीक का खासा प्यार मिला. इस फिल्म के बाद इरफान ने ऐसी उड़ान भरी कि ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि गैर मुल्कों में भी उनकी एक्टिंग के चर्चे होने लगे. इरफान ना सिर्फ भारत बल्कि गैर मुल्की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में किया और लोहा मनवाया.