अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का इल्जाम लगाने वाली पायल घोष ने थामा RPI का दामन
Advertisement

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का इल्जाम लगाने वाली पायल घोष ने थामा RPI का दामन

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर जिंसी इस्तेहसाल का इल्ज़ाम लगाया था और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का इल्जाम लगाने वाली पायल घोष ने थामा RPI का दामन

मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर जिंसी इस्तेहसाल (यौन शोषण) का इल्ज़ाम लगाने वाली अदाकार पायल घोष ने सियासत में एंट्री कर ली है. पायल ने पीर के रोज़ रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ज्वाइन की है. मरकज़ी वज़ीर रामदास अठावले ने खुद उनकी पार्टी की रुक्नियत दिलाई और उन्हें पार्टी की महिला विंग का नायब सद्र (उपाध्यक्ष) बनाया है. 

बता दें कि अदाकार पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर जिंसी इस्तेहसाल का इल्ज़ाम लगाया था और मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन अनुराग कश्यप ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था. पायल ने कहा था कि मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है और मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news