‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ का कमजोर प्रदर्शन, खास नहीं कर सके आमरि-अक्षय
Advertisement

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ का कमजोर प्रदर्शन, खास नहीं कर सके आमरि-अक्षय

11 अगस्त को आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन फिल्म रिलीज हुई. दोनों ही फिल्मों से उम्मीद की जा रही थी कि वह बहुत चलेंगी लेकिन पहले ही दिन के बाद से फिल्में बहुत अच्छा नहीं कर पाईं.

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ का कमजोर प्रदर्शन, खास नहीं कर सके आमरि-अक्षय

मुंबई: सिनेमा हॉल मालिकों से लेकर फिल्म जगत और दर्शकों के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ के लिए जबरदस्त रोमांच था, लेकिन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन कमजोर रहा.

सोशल मीडिया पर बहिष्कार के अभियान के बीच बृहस्पतिवार को प्रदर्शित दोनों बहुप्रतीक्षित फिल्मों को मिली-जुली से लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. आनंद एल राय निर्देशित ‘रक्षा बंधन’ ने पहले दिन देश में टिकट खिड़की पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की लेकिन शुक्रवार को आंकड़ा 6.40 करोड़ रुपये तक सीमित रहा.

खान की ‘लाल सिंह चड्ढ़ा’ ने अपेक्षाकृत कुछ बेहतर 12 करोड़ रुपये की कमाई लेकिन दूसरे दिन करीब सात करोड़ रुपये ही कमाई हुई. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सिनेमाघरों का संचालन करने वाले मुंबई के एक्जिबिटर अक्षय राठी ने कहा कि यह ‘‘बॉक्स ऑफिस के लिए यह उथल-पुथल वाला समय है.’’ 

यह भी पढ़ें: Photos: सारा को सुशांत से है खास लगाव, आए दिन एक्टर पर शेयर करती हैं पोस्ट

उन्होंने कहा, ‘‘हम सब सोचते हैं कि आमिर और अक्षय जैसे सुपरस्टार की फिल्मों को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस के लिए उथल-पुथल भरा समय है। दर्शकों के सिनेमा देखने के पैटर्न में पर्याप्त संतुलन नहीं है, यह बेतरतीब है.’’ 

बताया जाता है कि ‘‘लाल सिंह चड्ढा’’ देश भर में 3,500 स्क्रीन पर और ‘‘रक्षा बंधन’’ 2,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई. जयपुर में मल्टीप्लेक्स चेन एंटरटेनमेंट पैराडाइज के राजस्थान स्थित वितरक राज बंसल ने कहा कि प्रतिक्रिया उम्मीद से कम रही है और कमाई और घट सकती है. बंसल ने कहा, ‘‘रक्षा बंधन त्योहार के कारण हमें कुछ उम्मीदें थीं लेकिन दोनों फिल्मों की ओपनिंग कम रही. इसके अलावा, हिंदी सिनेमा के लिए एक नकारात्मकता है लेकिन अगर कोई फिल्म अच्छी है तो नकारात्मकता कोई मायने नहीं रखती. हम उम्मीद कर रहे थे कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ 17-18 करोड़ रुपये और ‘रक्षा बंधन’ 10-12 करोड़ रुपये पहले दिन कमाई करेगी लेकिन कमाई बहुत कम है.’’

Koo App
आमिर खान जी सहित कुछ फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशक किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट बनाकर ऐसा फिल्मांकन करते ही क्यों हैं कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ती है? हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषयवस्तु उनकी फिल्मों में नहीं आए। #amirkhan:

- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 11 Aug 2022

fallback

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news