बांग्लादेश की मशहूर मॉडल और अदाकार मेघना आलम को 9 अप्रैल, 2025 को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मेघना पर इलज़ाम है कि उसने अपने देश में सऊदी अरब के एक राजदूत को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैक मेल कर रही थी.
बांग्लादेश की मशहूर मॉडल और अदाकार मेघना आलम को 9 अप्रैल, 2025 को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मेघना पर इलज़ाम है कि उसने अपने देश में सऊदी अरब के एक राजदूत को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैक मेल कर रही थी.
30 साल की मेघना आलम 2020 में मिस अर्थ बांग्लादेश रह चुकी हैं. मेघना आलम एक मॉडल, ब्यूटी क्वीन और एक्टिविस्ट हैं.
मेघना आलम ने 12 साल की उम्र से ही लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर लगातार अपनी आवाज उठाती रही हैं.
मेघना आलम ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि सऊदी अरब के एक शादीशुदा राजदूत के साथ उनका रिश्ता था. अब वह उन्हें धमकी दे रहा है.
मेघना आलम पर इलज़ाम लगा कि वह सऊदी अरब के राजदूत से पैसे की उगाही करना चाहती है. समीउर नाम के एक आदमी को भी गिरफ्तार किया गया, जिस पर राजदूत से 50 लाख डॉलर की रकम उगाही के लिए धमकी देने का इलज़ाम है.
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, मेघना को "राजनयिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाने और झूठ फैलाकर देश को आर्थिक नुकसान की धमकी देने" के इलज़ाम में हिरासत में लिए गया है.
9 अप्रैल को मेघना ने फेसबुक लाइव में कहा कुछ लोग उनके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को लगा कि मेघना का अपहरण हो गया है.लेकिन ये अपहरण नहीं बल्कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिए था.
मेघना आलम की गिरफ्तारी से पूरे बांग्लादेश में हंगामा मच गया है. पुलिस का कहना है कि मेघना "सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और व्यवस्था के लिए खतरा" थीं.
मेघना आलम के पिता बदरुल आलम ने कहा कि सऊदी राजदूत के साथ संबंध होने की वजह से उनकी बेटी की गिरफ्तारी हुई है. बदरुल ने दावा किया है कि राजदूत ने मेघना के शादी के प्रस्ताव को इसलिए अस्वीकार कर दिया क्योंकि उनकी पहले से ही पत्नी और बच्चे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़