Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2683851
photoDetails0hindi

हालात से हारकर खुदा के करीब पहुंची हिना खान; उमराह कर मांगी सेहत की दुआ

  टीवी अदाकारा हिना खान ने इंस्ट्राग्राम पर उमरा की तस्वीरें साझा की है. इन तस्वीरों पर उन्होंने अपने उमराह की कुछ बातें और यादें भी लिखी हैं. एक तस्वीर पर "सुकून" तो वही दूसरी पर "शिफा" शब्द का इस्तेमाल किया है.   

अल्लाह का शुक्रिया-अदा किया

1/1
अल्लाह का शुक्रिया-अदा किया

वैसे तो हर मुसलमान की हज और उमराह करने की ख्वाहिश होती है, लेकिन जिसको अल्लाह बुलाते है, उसे ही हज या उमरा पर जाना नसीब होता है . कुछ ऐसी ही बात एक्ट्रर्स ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया है. कैप्शन में एक्टर ने उमराह पर बुलाने का अल्लाह का शुक्रिया-अदा किया है और जल्द से अपने पूरी तरह से बेहतर होने की दुआ की हैं.

;