वैसे तो हर मुसलमान की हज और उमराह करने की ख्वाहिश होती है, लेकिन जिसको अल्लाह बुलाते है, उसे ही हज या उमरा पर जाना नसीब होता है . कुछ ऐसी ही बात एक्ट्रर्स ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया है. कैप्शन में एक्टर ने उमराह पर बुलाने का अल्लाह का शुक्रिया-अदा किया है और जल्द से अपने पूरी तरह से बेहतर होने की दुआ की हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़