Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2758575
photoDetails0hindi

Turkey Dramas: 'एर्तुगरुल गाज़ी' के अलावा इन तुर्की सीरियल्स के दीवाने हैं भारतीय

 Turkeye Drama: तुर्की ने भारत-पाक तनाव में पाकिस्तान को ड्रोन मिसाइल और ऑपरेटर देकर पाक की मदद की थी, जिसके बाद अब हिन्दुस्तान की आवाम तुर्की बॉयकॉट की मांग कर रही है. लेकिन, क्या आपको पता है कि भारत में बहुत से ऐसे टर्किश ड्रामे है, जिसे हिन्दुस्तान की आवाम देखती है.

प्यार लफ्जो में कहा

1/8
प्यार लफ्जो में कहा

हिन्दुस्तान में सबस पहले 'प्यार लफ्जो में कहा' टर्किश ड्रामा को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. इसके बाद से ही भारत की आवाम में टर्किश ड्रामे देखने का क्रैज बढ़ा है. इस ड्रामें में हांडे एरसेल ने 'हयात' और बुरक डेनिज़ ने 'मुराद' का रोल अदा किया हैं. इस ड्रामे की कहानी रोमंटिक और समाजिक परेशानियों से भरी है. यह ड्रामा हिन्दी में डब कर के भारत में प्रसारित किया गया हैं. 

डे ड्रीमर

2/8
डे ड्रीमर

'डे ड्रीमर' ड्रामा में कुल 51 एपिसोड है और यह भी हिन्दी में डब कर के भारत में प्रसारित किया गया है. इस ड्रामे में डेमेट ओज़डेमिर ने 'सेनम' और कैन यामन ने 'कैन' का रोल अदा किया था. इसमें एक लापरवाह और चंचल लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है. हाल ही में इस ड्रामे का सीजन-2 भी रिलीज हुआ है.

लव इस इन दी एयर

3/8
 लव इस इन दी एयर

टर्किश ड्रामा 'लव इस इन दी एयर' 2013 में रिलीज हुआ था, जो कि एक रोमंटिक और कॉमेडी ड्रामा है. हिन्दुस्तान में यह ड्रामा हिन्दी में डब कर के 7 जून 2023 में प्रसारित किया गया है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. इस सीरियल का भी सीजन-2 रिलीज हो गया है. 

 

द प्रॉमिस

4/8
द प्रॉमिस

टर्किश ड्रामा 'द प्रॉमिस' हिन्दी में डब है, इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. इसके कुल 3 सीजन रिलीज हुए है. इस ड्रामें में दो अजनबी की कहानी दिखाई है, जो अपनी मर्जी की बिना एक दूसरे से निकाह कर लेते है.  इस ड्रामें की सैड एंडिंग आपको रूला सकती है. 

अलीफ

5/8
अलीफ

भले ही 'अलीफ' शब्द आरबी से मेल खा रहा है, लेकिन यह एक टर्किश ड्रामा है. यह ड्रामा हिन्दी और उर्दू में डब है. इसके कुल पांच सीजन रिलीज हुए है. इसमें एक छोटी बच्ची की कहानी दिखाई गई है, जो पांच साल की उम्र में अपनी मां से अलग हो जाती है और फिर उसकी जिंदगी में बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

एर्तुगरुल गाजी

6/8
एर्तुगरुल गाजी

'एर्तुगरुल गाजी' को हिन्दुस्तान में कोविड के समय सबसे ज्यादा देखा गया था. उस वक्त हर एक शख्स को इस ड्रामे की कहानी जानने का क्रेज था. इस कहानी में इसरा बिल्जिक ने 'हलीमा सुलतान' का रोल निभाया है. इसके बाद से ही पूरे हिन्दुस्तान और पाकिस्तान में इसरा को पसंद किया जाने लगा हैं.

इमरजेंसी प्यार

7/8
इमरजेंसी प्यार

टर्किश ड्रामा 'इमरजेंसी प्यार' हिन्दी और उर्दू में डब है, जिसे आप जी-5 पर हिन्दी में देख सकते हैं. इस ड्रामें में दो लोगों की कहानी को दिखाया गया है, जो हॉस्पिटल में काम करते हैं. इसे हिन्दुस्तान में 2023-2024 में रिलीज किया गया है, जो एक कॉमेडी ड्रामा है.

Mucize और Kizil golcalar

8/8
 Mucize और Kizil golcalar

इन दिनों टर्किश ड्रामा 'Kizil golcalar' और 'Mucize' के कुछ सीन इन्स्टाग्राम पर छाए हुए हैं. दोनों ही रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें महिलाओं के सामने आने वाली परेशानियों को दर्शाया गया है. इन ड्रामों में एक्ट्रेस की शादी उनकी मर्जी की बिना हो जाती है. हालांकि अभी यह ड्रामे हिन्दी में उपलब्ध नहीं है. इसे आप इंग्लिश सब-टाइटल में देख सकते हैं. 

;