Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2774253
photoDetails0hindi

नए अंदाज में नजर आएंगी एक्ट्रेस सादिया, पर्दे पर करेंगी दमदार वापसी, दर्शक हो जाएंगे पागल

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के साथ 'द डिप्लोमैट' में काम करने वाली एक्ट्रेस सादिया खातीब ने अपनी अगली फिल्म साइन की है, जिसमें वह हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो 'मैरी कॉम', 'सरबजीत' और 'भूमि' के लिए जाने जाते हैं.  

1/9

Sadia New Film: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के साथ 'द डिप्लोमैट' में काम करने वाली एक्ट्रेस सादिया खातीब ने अपनी अगली फिल्म साइन की है, जिसमें वह हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो 'मैरी कॉम', 'सरबजीत' और 'भूमि' के लिए जाने जाते हैं.

 

2/9

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सादिया ने इंडस्ट्री में अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से खास पहचान बनाई है. अब वो एक नई फिल्म में नजर आएंगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

 

3/9

सादिया ने कहा है कि ‘द डिप्लोमैट’ के बाद वह किसी ऐसी फिल्म की तलाश में थीं जो उन्हें एक एक्टर के तौर पर और चुनौती दे सके. इस नई फिल्म का हिस्सा बनकर वो बहुत खुश और एक्साइटेड हैं.

 

4/9

इस फिल्म में सादिया के साथ करण वीर मेहरा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं, जो पहले भी कई प्रभावशाली फिल्में बना चुके हैं.

 

5/9

इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन गहराई और तीव्रता के लिए उन्हें जाना जाता है. उनके होने से फिल्म और भी दिलचस्प हो जाएगी.

 

6/9

बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल स्क्रिप्ट और बाकी तैयारियां चल रही हैं.

 

7/9

इसी बीच खबर आई है कि सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की एक और फिल्म का नाम बदल दिया गया है. पहले इसका नाम ‘दीवानियत’ था, जिसे अब ‘दीवाने की दीवानियत’ कर दिया गया है.

 

8/9

फिल्म की टीम ने बताया कि पुराना टाइटल फिल्म की नई कहानी और ब्रांडिंग के हिसाब से फिट नहीं बैठ रहा था। नया टाइटल फिल्म की पागलपन भरी, इमोशनल और रोमांटिक कहानी को बेहतर तरीके से दिखाता है.

 

9/9

इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अब जल्दी ही इसके नए नाम के साथ पहला पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किए जाने की उम्मीद है. नई टीम और नए टाइटल के साथ ये फिल्म एक ताज़ा शुरुआत करने जा रही है.

;