Interfaith Marriage in Bollywood: बॉलीवुड और टीवी की कई मशहूर हस्तियों ने इंटरफेथ मैरिज कर समाज में एकता और समरसता की मिसाल पेश की है. इनमें सारा खान, नरगिस, मधुबाला, आमना शरीफ-अमित कपूर, आयरा खान-नुपुर शिखरे, सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान पटौदी, सोहा अली खान-कुणाल खेमू, मनोज बाजपेयी-शबाना राज़ा और हिना खान-रॉकी जायसवाल जैसे हस्तियां शामिल है. लेकिन यहाँ ऐसी शादियों को लव जिहाद तब नहीं माना जाता था, न आज माना जाता है, लेकिन बॉलीवुड के बाहर आम आदमी अगर ऐसा करता है तो उसपर लव जिहाद का इलज़ाम लग जाता है!
)
सारा खान 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी की बहू,बन गई है. बेटे कृष पाठक 6 अक्तूबर को कोर्ट मैरिज कर फैंस को दी खुशखबरी.
)
नरगिस का शुमार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में होता है. वह एक मुस्लिम परिवार से थीं. इन्होंने सुनील दत्त से शादी कर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. शादी से पहले दोनों ने "मदर इंडिया" में काम भी किया था, जिसमें नरगिस, सुनील दत्त की मां बनी थीं.
)
मधुबाला एक मुस्लिम एक्ट्रेस थीं. जिन्होंने किशोर कुमार संग शादी कर अपना धर्म बदल कर हिंदु बंगाली बन गई थी.
)
आमना शरीफ और अमित कपूर भी तकरीबन एक साल दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. डेटिंग के बाद 27 दिसंबर 2013 को दोनों एक दूसरे के बंधन में बंध गए.
)
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे कोर्ट मैरिज के बाद क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी कर एक दूजे के 3 जनवरी 2024 को हुए.
)
शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. शर्मिला टैगोर का ताल्लुक हिंदु परिवार से है. उनके परिवार में गंगा जमुनी तहज़ीब का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
)
शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. शर्मिला टैगोर का ताल्लुक हिंदु परिवार से है. उनके परिवार में गंगा जमुनी तहज़ीब का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
)
मनोज वाजपेयी और शबाना राजा ने 8 साल डेट करने के बाद दोनो ने 2011में शादी की.जिसके बाद दोनों की एक बेटी 2011 में जन्मी.
)
हिना खान ने रॉकी जायसवाल से शादी की है. दोनों अलग धर्मों से आते हैं. हालांकि दोनों में काफी प्यार झलकता है.आए दिन सुर्खियों में रहते है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़