प्रियंका (Priyanka Chopra Jones) ने सोमवार को सभी सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम से पति का उपनाम हटा दिया था. प्रियंका के इस कदम से अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह अमेरिकी गायक-गीतकार निक जोनस (Pop Star Husband Nick Jones) से अलग होने वाली हैं.
Trending Photos
)
मुंबईः बाॅलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jones) ने नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल (Net Flix Comedy Special) ‘‘जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’’ (Jones Brothers Family Roast ) से एक क्लिप साझा कर अपने पॉप स्टार पति निक जोनस (Pop Star Husband Nick Jones) के साथ अलगाव और शादी टूटने की अफवाह (Rumer of Marriage Break up) फैलाने वालों पर तंज किया है. प्रियंका ने सोमवार को सभी सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम से पति का उपनाम हटा दिया था. प्रियंका के इस कदम से अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह अमेरिकी गायक-गीतकार निक जोनस (Nick Jones)) से अलग होने वाली हैं. प्रियंका ने 2018 में निक जोनस से शादी की थी.
प्रियंका ने पति के उम्र में छोटे होने का भी बनाया मजाक
मंगलवार देर शाम इंस्टाग्राम पर प्रियंका (39) ने शो की एक क्लिप साझा की, जिसमें वह निक (29) के साथ नजर आईं. प्रियंका ने लिखा, ‘‘मेरे पति और उनके भाई रात के खाने के लिए एक अच्छा रोस्ट ले कर आए. जोनस होने का यही तो लाभ है. इसमें उन्होंने इमोजी भी लगाई है. वीडियो क्लिप में प्रियंका अपने और पति की उम्र के बीच 10 साल का अंतराल होने पर भी मजाक बनाती नजर आईं. प्रियंका ने कहा कि दंपति एक-दूसरे को बहुत कुछ सिखाते हैं. अदाकारा ने कहा कि निक ने उन्हें सोशल नेटवर्किंग टिकटॉक का उपयोग करने का तरीका सिखाया. प्रियंका ने चुटकी ली, ‘‘मैंने उन्हें बताया कि अभिनय का सफल करियर कैसा होता है.’’
प्रियंका ने कहा, परिवार में वह सबसे मशहूर जोनस हैं
प्रियंका ने मजाक करते हुए कहा कि परिवार में वह सबसे मशहूर जोनस हैं. उन्होंने लिखा कि क्या आप लोगों ने देखा है कि जोनस बंधु कितनी सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करते हैं? वे हमेशा इंस्टाग्राम पर, अपने फोन पर रहते हैं. यह बहुत प्यारा है. इसके बावजूद सभी के फॉलोअर की संयुक्त संख्या मेरे फॉलोअर से कम है. मुझसे कम फॉलोअर हैं उनके. इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय जोनस मैं हूं. इस तरह, प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर सबसे लोकप्रिय जोनस हैं.
Zee Salaam Live Tv