`स्त्री 2` की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव! अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Stree 2 Release Date: `स्त्री 2` के निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है. जिसे जानकर आपकी की खुशी दोगुनी हो जाएगी.
Stree 2 Release Date: भारत के मशहूर फिल्म निर्देशक अमर कौशिक ने फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. यह राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी शेयर की है. दरअसल उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए बताया कि आप अब इस फिल्म को रिलीज डेट के एक दिन पहले ही देख सकते हैं.
14 अगस्त को रिलीज होगी 'स्त्री 2'
यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, लेकिन आप अब इसे 14 अगस्त को ही देख सकते हैं. इस फिल्म के कास्ट प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर इस बार दर्शकों को सरकटे आतंक की कहानी दिखाने जा रहे हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके रिलीज से पहले फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है.
'स्त्री 2' के इस गाने ने मचाई धूम
फिल्म 'स्त्री 2' के रिलीज से पहले इसके गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है. इसके पूरे स्टार कास्ट इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 10 अगस्त से ही शुरू हो गई है. मैडॉक फिल्म्स ने इस फिल्म को लेकर ऐलान किया है कि यह स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जो रात 9:30 बजे शुरू होगी.
स्टूडियो ने शेयर किया यह पोस्ट
इस फिल्म के पोस्टर के साथ स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. उसमें आगे लिखा है, 'वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है. इसलिए वह एक रात पहले आ रही है. सिर्फ आपके लिए 'स्त्री 2' स्वतंत्रता दिवस की एक रात पहले लौट रही है, 14 अगस्त 2024 को रात 9:30 बजे से रात के शो के साथ'. इस फिल्म का पहला पार्ट 'स्त्री' साल 2018 में रिलीज हुआ था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और इसका लोगों से अच्छा रिव्यू मिला थी.