एक्टर रणदीप हूडा इस बिजनेस विमेन से करने जा रहे हैं शादी; जानिए कौन हैं लिन लैशराम ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1978850

एक्टर रणदीप हूडा इस बिजनेस विमेन से करने जा रहे हैं शादी; जानिए कौन हैं लिन लैशराम ?

 अभिनेता रणदीप हूडा और उनकी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम ने घोषणा की है कि उन्होंने अपने रिश्ते को एक नया मोड़ देने का फैसला किया है. वे दोनों अब शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं.

एक्टर रणदीप हूडा इस बिजनेस विमेन से करने जा रहे हैं शादी;  जानिए कौन हैं लिन लैशराम ?

47 वर्षीय रणदीप हुडा ने कहा है कि वह और लिन लैशराम शादी करके एक नई यात्रा पर निकल रहे हैं. एक साल से अधिक समय बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर उन दोनों की तस्वीरें साझा करके अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है. शनिवार को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट लिखी, जिसमें लिखा था, “A date with Destiny. 29.11.2023.." महाभारत से सीखते हुए, जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की, हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं. हमें खुशी हो रही है कि 29 नवंबर 2023 को इंफाल, मणिपुर में हमारी शादी होगी, जिसके बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा. अपने फैन्स से सपोर्ट मांगते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जैसा कि हम इस यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन से आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम हमेशा ऋणी और आभारी रहेंगे. 

कोन है लिन लैशराम?
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ' ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली लिन लैशराम आखिरी बार सुजॉय घोष की फिल्म ' जाने जान' में देखी गयी हैं. इस फिल्म में उन्होंने प्रेमा की भूमिका निभाई, जिसमें करीना कपूर और विजय वर्मा का भी मुख्य किरदार रहा है. आपको बता दें की लिन लैशराम आभूषण ब्रांड - शामू सना के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं.  Jewellery enthusiasts जैसे  मिकिमोटो कोकिची और हैरी विंस्टन उनकी प्रेरणा हैं. मणिपुर में पैदा हुई लिन की  स्कूली शिक्षा मुंबई से हुई. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन, मुंबई विश्वविद्यालय से पूरी की. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लिन न्यूयॉर्क में स्टेला एडलर स्टूडियो ऑफ एक्टिंग भी गयी हैं. इतना ही नही लिन लैशरामन ने मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा के साथ भी स्क्रीन शेयर किया है और लिन के कुछ हालिया कार्यों में ' मॉडर्न लव: मुंबई' भी शामिल है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;