Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1033405

Raveena Tandon ने रिलीज किया Aranyak का ट्रेलर, पुलिस अफसर का निभा रहीं किरदार

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी अदाकारी से 1990 की दहाई में राज किया था. उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है.

Raveena Tandon ने रिलीज किया Aranyak का ट्रेलर, पुलिस अफसर का निभा रहीं किरदार

लोनावला: रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी अदाकारी से 1990 की दहाई में राज किया था. उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है. अब अभिनेत्री रवीना टंडन नेटफ्लिक्स की आगामी क्राइम थ्रिलर 'अरण्यक' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रही हैं. 

ये सीरीज उन कठिनाइयों और पूर्वाग्रहों को उजागर करती है जिनका सामना महिला अफसर करती हैं क्योंकि वे अपने काम और व्यक्तिगत जिंदगी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती हैं. दो मिनट से ज्यादा लंबे ट्रेलर का लोनावला में अनावरण किया गया. ट्रेलर में आशुतोष राणा, मेघना माली और जाकिर हुसैन भी हैं. यह सीरीज 10 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.

यह भी देखिए: WhatsApp में Audio मैसेज भेजने का बदलेगा अंदाज, आ रहा नया फीचर

Add Zee News as a Preferred Source

घने जंगल में सेट वेब सीरीज में रवीना एक स्थानीय पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रही है. सीरीज में एक किशोर पर्यटक के कत्ल की खबर उसे हिला देती है और मामले को सुलझाने के लिए वे परमब्रत के ज़रिए निभाई गई अपने शहर-नस्ल के प्रतिस्थापन अंगद के साथ फोर्स में शामिल हो जाती है.

47 वर्षीय अभिनेत्री कस्तूरी डोगरा नामक अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. उनका कहना है कि उनका चरित्र अपने आप में इतना मजबूत है कि वह किसी भी तरह आप तक पहुंच जाएगा.

कस्तूरी की विशेषताओं के बारे में बताते हुए, रवीना ने कहा कि वह एक बेहद स्वतंत्र, सुपर प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारी है. वह अपने पुरुष समकक्षों से घिरी हुई है, अपने करियर में कुछ हासिल करना चाहती है. 'अरण्यक' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं हमारे बच्चे, ससुराल, परिवार हैं, जिसने मुझे पूरी तरह से अपने चरित्र के लिए आकर्षित किया.

देखिए ट्रेलर:

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news