IN PICS Rihanna Baby Bump: रिहाना के ज़रिए शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने गुलाबी जैकेट पहनी हुई है उसके बटन भी खोले हुए हैं. जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है.
Trending Photos
IN PICS Rihanna Baby Bump हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और किसान आंदोलन पर बयान देकर अचाक विवादों में आने वाली रिहाना जल्द ही मां बनने वाली हैं. रिहाना की बेबी बंप वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ खुद ही ये तस्वीरें शेयर की हैं.
रिहाना के ज़रिए शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने गुलाबी जैकेट पहनी हुई है उसके बटन भी खोले हुए हैं. जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है. जैकेट के अलावा उन्होंने नीले रंग की जींस भी पहनी हुई है. इन तस्वीरों में रिहाना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड भी नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में रिहाना ने ब्वॉयफ्रेंड के हाथों में हाथ डाल रखा है.
लड़की का अवतार लिए स्पॉट हुए Nawazuddin Siddiqui; तस्वीरें कर देंगी हैरान
रिहाना ने ये तस्वीरें न्यूयॉर्क की सड़कों पर क्लिक कराई हैं. यहां यह भी बता दें कि रिहाना का यह पहला बच्चा है. रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी ने 2021 में अपने रिश्ते को, हालांकि दोनों इससे पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
मशहूर पॉप सिंगर रिहाना की शुरुआत काफी धमाकेदार रही थी. बचपन से मडोना, बॉब मारले और जैनेट जैक्सन जैसे सितारों को देखकर बड़ी हुईं रिहाना ने अपना पहला 'अलबम म्यूज़िक ऑफ़ द सन' और 'अ गर्ल लाइक मी' साल 2005 में रिकॉर्ड किए.
Watch Viral VIDEO