Salman Khan ने शेयर किया वीडियो,नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि जो कोरोना को संजीदगी से नहीं लेते वो इंसान नहीं
Trending Photos
नई दिल्ली : हिंदुस्तान की कोरोना वायरस से जंग जारी है. मरकज़ी वज़ारते सेहत के मुताबिक कोरोना वायरस से मुतास्सिरीन की तादाद 12,380 हो गई है इनमें से 10,477 मामले एक्टिव हैं, 1489 ठीक हो चुके हैं और 414 लोगों की मौत हो चुकी है. मुल्क में इस वायरस के खिलाफ जंग के लिए लॉकडाउन की वक्त 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.
लॉकडाउन के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने क्वारंटीन समय को शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ इस जंग में बॉलीवुड के शहंशाह यानि बिग बी सामने आए थे. उन्होंने ऐसे वक्त में लोगों का साथ देने के लिए और मुल्क को फैमिली बताते हुए शॉर्ट फिल्म फैमिली में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में सभी लोगों ने लॉकडाउन के नियमों के तहत यानि अपने अपने घरों से एक्टिंग की थी.
इसी सिम्त में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कोरोना को लेकर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिनट का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आम लोगों की तरह वह भी लॉकडाउन में हैं. वह भी अपने परिवार वालों के साथ दो दिनों के लिए फॉर्म हाउस छुट्टी मनाने आए थे और लॉकडाउन के चलते वह अपने पूरे परिवार के साथ यहीं फंस गए, लेकिन वह नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने वीडियो पर उन लोगों के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की जो कोरोना की संजीदगी को नहीं समझ रहे हैं और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं . सलमान ने अपने फैंस और मुल्क की आवाम से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही और डॉक्टर्स का लिहाज़ करने की अपील की. सलमान ने कहा कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं वो बहुत बहादुर हैं, लेकिन क्या वो इतने बहादुर हैं कि अपनी गलती की वजह से अपने घरवालों की जान खतरे में डालेंगे और फिर उनकी अर्थी उठाओगे..? सलमान ने कहा कि ये ऐसे बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है और अगर अब भी इसे संजीदगी से नहीं लिया गया तो ये धीरे-धीरे पूरे मुल्क को खत्म कर देगी.
Watch Zee Salaam Live TV