बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त ने कहा कि मैं जितने लोगों की मदद कर सकता हूं, उनकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर मुल्क की जंग जारी है. इसके साथ ही जंग जारी है गरीबों की भूख मिटाने को लेकर. इसी सिम्त में कई बॉलीवुड सेलेब्स ग़रीबों की मदद के लिए आगे आए हैं. बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त ने भी गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं. और उन्होंने ग़रीबों की भूख मिटाने के लिए जिम्मेदारी ली है.
संजय दत्त ने यह जानकारी न्यूज़ ऐजेंसी ANI से बात करते हुए दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जितने लोगों की मदद कर सकता हूं, उनकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान करीब 1000 कुनबों की खाने की ज़रूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाई है.
बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त ने कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पैग़ाम दिया कि "यह पूरे मुल्क के लिए गंभीर संकट का समय है. हर कोई किसी भी तरह से एक-दूसरे की मदद कर रहा है, भले ही इसका मतलब सिर्फ घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस करना हो. मैं बस कोशिश कर रहा हूं कि मैं कई लोगों की मदद कर सकूं. जैसा कि मैं कर सकता हूं."
बता दें कि हिंदुस्तान में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुतास्सिर हुए मरीजों की तादाद बढ़कर दस हजार के पार हो गई है. वज़ारते सेहत की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार,मुल्क में कुल 10,363 लोगों में अब तक कोविड-19 पॉज़िटिव की तस्दीक हुई है, जिनमें से 8,988 मरीज मौजूद वक्त में महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हुए 1035 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.