Trending Photos
)
नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) किसी के लिए नया चेहरा नहीं हैं. हरियाणवी गाने पर डांस करने वाली सपना चौधरी छोटे पर्दे पर आने के बाद काफी फेमस हो गई हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए वक्त-वक्त पर वीडियो डालती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक बिना मेकअप वाला वीडियो डाला है जो काफी वायरल हो रहा है.
सपना चौधरी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह इशारा करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में वह बिना मेकअप हैं. वह उंगली से इशारा करती हैं उसके बाद वह अपनी अदाएं दिखाती है. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सपना ने इसपर खास तरह का कैप्शन दिया है. Instagram पर वीडियो शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा कि 'जरा सब्र तो कर मेरे दोस्त, तहलका और मौज दोनों मचाएंगे'.
वीडियो में सपना चौधरी काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में पहले वह कुछ सेकेंड के लिए बिना मेकअप के दिखाई देती हैं बाद में मेकअप में अदाएं दिखाती हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'कट्टो गिलहरी' गाना बज रहा है.
सपना चौधरी के इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक जबकि 600 से ज्यादा कमेंट हैं. सपना चौधरी बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इसके बाद वह काफी फेसम हो गई हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV: