अनुराग कश्यप-तापसी पन्नु की बढ़ेंगी मुश्किलें? पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam859605

अनुराग कश्यप-तापसी पन्नु की बढ़ेंगी मुश्किलें? पूछताछ में हुए कई बड़े खुलासे

गुज़िश्ता रोज मुंबई में इनमक टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), मधु मंटेना (Madhu Mantena), विकास बहल (Vikas Bahl) एक्ट्रेस तापसी पन्नु (Taapsee Pannu) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में की गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: गुज़िश्ता रोज मुंबई में इनमक टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap), मधु मंटेना (Madhu Mantena), विकास बहल (Vikas Bahl) एक्ट्रेस तापसी पन्नु (Taapsee Pannu) के कई ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में की गई है. इस मामले में IT डिपार्टमेंट ने तापसी पन्नु और अनुराग ठाकुर से पूछताछ भी की. 

बुधवार को देर रात IT डिपार्टमेंट ने तापसी और अनुराग से पुणे के एक होटल में पूछताछ की गई. यह दोनों पुणे में एक शूटिंग के सिलसिले में थे. बताया जा रहा है कि पूछताछ के IT डिपार्टमेंट ने कई खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि दूसरे दिन यानी आज भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग की टीम की जांच आज दूसरे दिन भी जारी है और अधिकारी 'क्‍वान टैलंट मैनजमेंट एजेंसी' के दफ्तर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि IT डिपार्टमेंट फैंटम फिल्म्स से जुड़े हुए लोगों की जांच कर रही है. फैंटम फिल्म्स पर आरोप है कि उसने टैक्स की चोरी की थी.

बता दें कि फैंटम फिल्म्स की स्थापना अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल ने मिलकर की थी. साल 2018 में विकास बहल पर लगे यौन शोषण के उन्हें इस कंपनी से बेदखल कर दिया गया था और इसके कुछ ही दिनों बाद चारों पार्टनर्स भी अलग हो गए थे. अलग होने के बाद उन्होंने अपनी अलग-अलग फिल्में बनाने का ऐलान किया था. 

यह भी हो सकती है बड़ी वजह
ज़राए के हवाले बताया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर और तापसी पन्नु ने इनकम टैक्स छापेमारी की अहम वजह प्रॉपर्टी निवेश हो सकती है. दरअसल अनुराग ठाकुर ने पिछले दिनों 16 करोड़ रुपये घर खरीदने के लिए निवेश किए हैं. इस घर को खरीदने में बड़ी रकम उस कंपनी के अकाउंट से दी गई जो कंपनी अब बंद कर दी गई है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;