ड्रग्स मामले में "अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, विक्रांत छोकर, मोहर जयसवाल, इसमीत सिंह चड्ढा, गोमित चोपड़ा, नुपुर सतीजा, अब्दुल कागर शेख, श्रेयस नायर, मनीष राजगड़िया, अचित कुमार, Chinedu Igwe, शिवराज हरिजन और Okoro Uzeoma" आरोपी हैं.
Trending Photos
)
Aryan got Clean Chit: शाहरुख खान के बेट आर्यन खान को ड्रग पार्टी के मामले में बड़ी राहत मिली है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है. NDPS कोर्ट में शुक्रवार को NCB ने चार्जशीट पेश की. इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है. NCB के मुताबिक आर्यन के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिले हैं.
ड्रग्स पार्टी मामले में मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट आरोपी बताए गए हैं. हालांकि इन दोनों का ताल्लुक आर्यन खान से बताया जाता है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं उनमे आर्यन खान, गोपाल जी आनंद, अविन साहू, भास्कर अरोड़ा, समीर साईघन और मानव सिंघल शामिल हैं. बाकी 14 लोगों के खिलाफ केस चलेगा.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना
ड्रग्स मामले में "अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, विक्रांत छोकर, मोहर जयसवाल, इसमीत सिंह चड्ढा, गोमित चोपड़ा, नुपुर सतीजा, अब्दुल कागर शेख, श्रेयस नायर, मनीष राजगड़िया, अचित कुमार, Chinedu Igwe, शिवराज हरिजन और Okoro Uzeoma" आरोपी हैं.
ख्याल रहे कि एनसीबी ने एक पार्टी में छापेमारी की थी यहां आर्यन खान समेत कई लोग गिरफ्तार किए गए थे. आरोप था कि पार्टी में शामिल लोगों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया था. इस मामले में आर्यन खान कई दिन जेल में रहे थे उसके बाद रिहा किया गया था.
Live TV: