Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2626383

बाहर निकल कर संसद में रखना चाहते हैं ये बात; जेल से रिहाई न होने पर भूखहड़ताल पर है ये मुस्लिम सांसद

Jammu and Kashmir News: जम्मू व कश्मीर के नेता इंजीनियर रशीद आने वाले सत्र में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा रहा है. इसके खिलाफ इंजीनियर रशीद भूख हड़ताल पर हैं. उनके बेटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बाहर निकल कर संसद में रखना चाहते हैं ये बात; जेल से रिहाई न होने पर भूखहड़ताल पर है ये मुस्लिम सांसद

Jammu and Kashmir News: जम्मू व काश्मिर के जिला बारामूला लोक सभा सीट से वर्तमान सांसद इंजीनियर रशीद लगभग पिछले 5 सालों से टेरर फंडिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इंजीनियर रशीद 2024 के लोकसभा चुनाव में काश्मीर के वर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था. अब खबर है कि इंजीनियर रशीद आने वाले मानसून सत्र में शामिल होना चाहते हैं. इसलिए शुक्रवार से राशिद तिहार जेल में ही भूख हड़ताल पर हैं. साथ ही बाहर उनके बेटे और पार्टी के कार्यकर्ता सांसद रशीद की जमानत के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि सांसद रशिद सदन में जा सकें और अपनी बात रख सकें.

कार्रयकर्ताओं को हिरासत में लिया
शुक्रवार को इंजीनियर रशीद के बेटे अबरार और अवामी इत्तेहाद पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भूख हड़ताल कर रहे थे. भूख हड़ताल के लिए अबरार ने जिला प्रशासन से आवेदन लिख कर इजाजत मांगी थी. लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी आवेदन को नकार दिया और किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई. अवामी इत्तेहाद के कार्यकर्ता लाल चौक के पास प्रताप बाग में भूख हरताल पर बैठना चाहते थे, इजाजत नहीं मेलने के बावजूद अबरार समेत पार्टी के कर्यकर्ता संगरमल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे. इसके बाद पुलिस की तरफ से रशीद के समर्थकों को प्रदर्शन करने से रोका और हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें: जेल में रहकर चुनाव जीता था ये मुस्लिम सांसद; सत्र में हिस्सा लेने को नहीं मिल रही जमानत

Add Zee News as a Preferred Source

पिता को नहीं दी जा रही जमानत
बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद के बेटे अबरार ने पुलिस हिरासत में जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पिता को जमानत नहीं दी जा रही है. वो आने वाले संसद सत्र में शामिल होना चाहते हैं. उन्होनें मीडिया से बताया कि उनके पिता को जमानत नहीं देना और इस तरह संसद सत्र में शामिल होने से रोकना "लोकतंत्र का कत्ल है".

लोकसभा चुनाव में हुई थी जीत
आपको बता दें कि इंजीनियर रशीद 2024 लोकसभा चुनाव में कश्मीर के बारामूला लोक सभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हरा कर लगभग 2 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. 5 साल से जेल में बंद रहने की वजह से बारमुला की अवाम की हमदर्दी इंजीनियर रशीद की तरफ थी. ये चुनाव नतीजों में नजर आया. उन्होंने 2013 में अवाम इत्तेहाद पार्टी की बुनियाद रखी थी. आज उनकी पार्टी के तरफ से लाकसभा में वो एकलौते सांसद हैं और विधानसभा की बात करें तो जम्मू व कश्मीर के लंगेट विधानसभा सीट से खुर्शीद अहमद शेख विधायक हैं. खुर्शीद अहमद शेख, इंजीनियर रशीद के भाई हैं.

तिहाड़ जेल में बंद हैं, इंजीनियर रशीद
इंजीनियर रशीद पर एनआईए की तरफ से  UAPA की धारा लगाई गई है. उन्हें एनआईए ने 2019 में टेरर फंडिंग के इलजाम में गिरफ्तार किया था. पिछले 5 सालों से तिहाड़ जेल में बंद हैं, कोर्ट की तरफ से इस मामले में फिलहाल कोई फैसला नहीं सुनाया गया है. हालांकि उनके परिवार की तरफ से सभी इलजामों को झुठा और विपक्षी दलों की साजिश बताया गया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news