शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स उन्हें थप्पड़ मारता दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इसे इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के ज़बरदस्त बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अकसर मौदान में कमाल करते रहते हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हैं. वे अकसर सोशल मीडिया पर वीडियोज़ पोस्ट करके अपने फैंस से राब्ता करते रहते हैं. और उनकी रील्स को लोग खासा पसंद करते हैं. हालहीं में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स उन्हें थप्पड़ मारता दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इसे इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
शिखर ने इंस्टा पर किया है पोस्ट
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ वीडियो में उनके साथ पिता महेंद्र पाल धवन हैं. शिखर ने ये रील इंस्टा पर शेयर की है. इस वीडियो में उनके पिता उन्हें फेक थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. वीडियो में बल्लेबाज के पिता पूछते हैं क्या वे अंदर घूम कर आए हैं? जिसके जवाब में शिखर कहते हैं क्या वारंट लेकर आए हो? गवाह है आपके पास? जिसके बाद उन्हें उनके पिता थप्पड़ जड़ने की एक्टिंग करते हैं, और आदेश देते हैं कि अंदर जाकर पोछा लगाओ.
लंबे वक्त बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सीरीज में वापसी की थी. उन्होंने इस सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने दो तूफानी हाफ सेंचुरी भी लगाई थी. अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलने का भी मौका मिल सकता है. आपको बता दें लोग शिखर की बल्लेबाज़ी को खासा पसंद करते हैं, वे जब क्रीज पर होते हैं तो जीतने की इमकानात बढ़ जाते हैं.
Zee Salaam Live TV