बता दें कि केबीसी के दौरान बिग बी कभी अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते हैं तो कभी हॉट सीट पर उनके सामने बैठे कंटेस्टेंट से भी उसकी निजी लाइफ से रूबरू होते हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्लीः कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के मंच से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) न सिर्फ सवाल-जवाब करते हैं बल्कि वो निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी करते हैं. हाल ही में केबीसी में पुलिस के एक कॉन्स्टेबल विवेक परमाम बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे. इनकी जिंदगी में एक समस्या था कि वो उनकी पत्नी अलग-अलग रहते हैं. उनकी यह समस्या अब अमिताभ बच्चन की गुज़ारिश के बाद दूर हो गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रम्प के ऐसे फैसले जिनपर हुआ जमकर विवाद, हर दिन बोले 12 झूठ, पढ़ें पूरी खबर
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के मंच पर मंदसौर में पोस्टेड कॉन्स्टेबल विवेक परमार पहुंचे. उन्होंने शो से 25 लाख रुपये इनाम में जीते. इसी बीच अमिताभ ने उनसे उनकी निजी जीवन के बारे में कुछ बातें जानने की कोशिश की. तब विवेक ने बताया कि उनकी पत्नी भी कॉन्स्टेबल हैं और वो ग्वालियर में पोस्टेड हैं. दोनों की अलग-अलग पोस्टिंग से निजी लाइफ में काफी दिक्कतें आती हैं. विवेक की इस बात को सुन अमिताभ बच्चन ने शिवराज सरकार से कहा था कि कर दीजिए दोनों की एक साथ पोस्टिंग.
यह भी पढ़ें: पति को दिया तलाक और 21 साल के सौतेले बेटे से कर ली शादी, कम उम्र दिखने के लिए यह काम
बता दें कि केबीसी के दौरान बिग बी कभी अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते हैं तो कभी हॉट सीट पर उनके सामने बैठे कंटेस्टेंट से भी उसकी निजी लाइफ से रूबरू होते हैं. इस बार शो में उन्हें कांस्टेबल की समस्या समझ आई और उन्होंने तुरंत शिवराज सरकार से ट्रांसफर की अपील कर दी. अमिताभ बच्चन की इस गुज़ारिश से कॉन्स्टेबल जोड़े की निजी जिंदगी में खुशियां आने वाली हैं और मुश्किलें खत्म होने वाली हैं. 18 जनवरी को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की तरफ से विवेक परमार की पत्नी प्रीति सिकरवार का ग्वालियर से मंदसौर ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. विवेक की पत्नी प्रीति सिकरवार ने भी ट्रांसफर की अर्जी दी थी.
मध्यप्रदेश सरकार के हुक्म के मुताबिक, प्रीति सिकरवार की तैनाती मंदसौर के नारकोटिक्स विंग में हुई है. अमिताभ के अलावा मंदसौर के मकामी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी से अपील की थी कि विवेक की पत्नी का ट्रांसफर उनके पति के पास किया जाए.
ZEE SALAAM LIVE TV