अनुराग जैन (Anurag Jain) ने मुश्किल वक्त का सामना करते हुए अपना दर्द हिंदी और पंजाबी की शायरी के ज़रिए बयान किया. अब वो अपनी जिंदगी के उस मकाम पर हैं जहां पहुंचना तो हर कोई चाहता है लेकिन कामयाबी बहुत कम लोगों को मिलती है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: जिंदगी में जब कोई मुसीबत आती है तो ज्यादातर लोग टूट जाते हैं और हिम्मत हार जाते हैं, बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो मुश्किल वक्त अपना सहारा समझकर अपने मंजिल का सफर तय करते हैं. इसी तरह मिसाल पेश की है गायक अनुराग जैन (Anurag Jain) यानी A.J ने. इन दिनों A. J यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.
दरअसल अनुराग जैन (Anurag Jain) भी इसी तरह के मुश्किल वक्त से गुजरे हैं. सोनोटेक जैसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ काम कर रहे प्रतिभाशाली गायक, लेखक और कंपोजर के लाइफ में उस दिन अंधेरा छा गया जब उस शख्स ने उन्हें धोखा दिया, जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे. अक्सर देखा गया है कि ऐसे वक्त में लोग टूट जाते हैं और अपनी जिंदगी को एक ऐसे रास्ते पर ले जाते हैं जहां वो बर्बाद हो जाते हैं लेकिन अनुराग जैन हिम्मत हारने वालों में नहीं थे.
अनुराग जैन ने मुश्किल वक्त का सामना करते हुए अपना दर्द हिंदी और पंजाबी की शायरी के ज़रिए बयान किया. अब वो अपनी जिंदगी के उस मकाम पर हैं जहां पहुंचना तो हर कोई चाहता है लेकिन कामयाबी बहुत कम लोगों को मिलती है. अनुराग जैन के गाने तेरे नाल इश्क हुआ, सोणिये, कुड़ी कहंदी रॉकस्टार है, मिलियंस में देखा और सराहा गया.
बड़ी बात यह है कि अनुराग ने अपनी मंजिल तो हासिल की ही है, अब वो उन लोगों के लिए भी सहारा भी बन रहे हैं जिनको किसी सहारे की जरूरत है. दरअसल अनुराग अब अपने प्रोडक्शन हाउस के ज़रिए नए और उभरते हुए कलाकारों को एक मंच मुहैया करा रहे हैं ताकि उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाया जा सके.
ZEE SALAAM LIVE TV