Sohail Khan and Seema Khan Divorce: साल 1998 में सुहेल खान और सीमा के बीच लव मैरिज हुई थी और आज यानी 24 साल बाद यह रिश्ता टूट रहा है. इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम निर्वाण और योहान है.
Trending Photos
)
Sohail Khan Divorce: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान के बाद अब सुहेल का खान का घर पर टूट चुका है. दरअसल सुहेल खान की पत्नी सीमा खान ने तलाक के लिए अर्ज़ी लगा दी है. सुहेल खान और सीमा खान को फेमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है. बता दें कि साल 1998 में सुहेल खान और सीमा के बीच लव मैरिज हुई थी और आज यानी 24 साल बाद यह रिश्ता टूट रहा है. इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम निर्वाण और योहान है.
मौलवी किडनेप कर की थी शादी
सुहेल खान और सीमा खान की शादी की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. दोनों ने घर से भागकर शादी की थी. एक जानकारी के मुताबिक सुहेल और सीमा घर से भागे और आर्य समाज मंदिर में शादी. इसके बआद निकाह करने के लिए उन्होंने मौलवी को भी किडनेप किया था. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद परिवार ने रिश्ता कुबूल कर लिया था.
कैसे हुई थी मोहब्बत?
सीमा खान एक फैशन डिजाइनर हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं लेकिन वो फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आ गई थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात सुहेल खान से हुई और सुहेल खान को पहली ही नजर में सीमा पसंद आ गई थीं. धीरे-धीरे एक दूसरे में नजदीकियां बढ़ने लगीं और आखिर में साल 1998 में दोनों ने लव मैरिज की थी.ZEE SALAAM LIVE TV