नई दिल्लीः बंगला फिल्मों की मशहूर अदाकारा और तृणमूल क्रांगेस सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) गुजिशता दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं.अपने शौहर निखिल जैन (Nikhil Jain) से रिश्ते खत्म करने और एक को- एक्टर के साथ रिलेशनशिप पर तमाम खबरें आती रही हैं. नुसरत जहां किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी ताजा-तरीन तस्वीरें और वीडियोज भी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. अभी उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नुसरत जहां ने अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रेग्नेंसी शूट की क्लिप शेयर की है. इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं.



नो रिस्क नो स्टोरी
इस वीडियो में नुसरत जहां नेवी ब्लू रंग की लिबास में नजर आ रही हैं. पानी के अंदर उनकी अदाएं काफी कातिल लग रही है. उनके कजरारे नैन और घनघोर घटाओं जैसे काले गेसू किसी को भी घायल करने के लिए काफी है. इस क्लिप को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ’’नो रिस्क नो स्टोरी.’’ हालांकि इस वीडियो क्लिप पर लोग उनके पे्रगनेंसी को लेकर तरह-तरह के नाजेबा तंदीक भी कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि यह किसका बच्चा है ? वहीं कुछ लोग उनके हुस्न की तारीफ में कसीदे भी गढ़ रहे हैं.


इससे पहले नुसरत की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें वे अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही थीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ’’दयालुता सब कुछ बदल देती है.’’ उनकी इन तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. नुसरत जहां विवादों से बेपरवाह अपनी धुन में मगन रहती हैं. वह अपने खिलाफ उठने वाले सवालों का शायद ही कभी कोई जवाब देती हैं. वह अपनी जिंदगी हमेशा अपने तरीके से जीती हैं.  


Zee Salaam Live Tv