Promise Day Special: 'कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए' पढ़ें वादा पर बेहतरीन शेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1094583

Promise Day Special: 'कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए' पढ़ें वादा पर बेहतरीन शेर

Promise Day Special: आशिक और माशूक दोनों में से जब कोई एक दूसरे से किया हुआ वादा तोड़ देता है तो शायर की कलम से कुछ खास अल्फाज़ निकलते हैं. यहां हम आपके लिए पेश कर रहे हैं वादे पर कुछ खास शेर.

Promise Day
Promise Day

Promise Day Special: इन दिनों वैलेंटाइन्स वीक (Valentine's Week) चल रहा है. यह हफ्ता 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. इस दौरान आशिक माशूक दोनों के लिए हर दिन खास होता है. यह 7 फरवरी रोज डे (Rose Day) यानी गुलाब के दिन से शूरू होता है और वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) के दिन खत्म होता है. इसी कड़ी में आज प्रोमिस डे (Promise Day) 'वादा का दिन' है. आशिक और माशूक दोनों के लिए वादा बहुत अहमियत रखता है. आशिक और माशूक दोनों में से जब कोई एक दूसरे से किया हुआ वादा तोड़ देता है तो शायर की कलम से कुछ खास अल्फाज़ निकलते हैं. यहां हम आपके लिए पेश कर रहे हैं वादे पर कुछ खास शेर.

हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद 
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है 
-मिर्ज़ा ग़ालिब
---
तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर 
तू ने वादा किया था याद तो कर 
-नासिर काज़मी
---
और कुछ देर सितारो ठहरो 
उस का व'अदा है ज़रूर आएगा 
-एहसान दानिश
---
न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद 
मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था 
-फ़िराक़ गोरखपुरी
---
तिरे वा'दों पे कहाँ तक मिरा दिल फ़रेब खाए 
कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए 
-फ़ना निज़ामी कानपुरी
---
क्यूँ पशेमाँ हो अगर वअ'दा वफ़ा हो न सका 
कहीं वादे भी निभाने के लिए होते हैं 
-इबरत मछलीशहरी
---
सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का 
जब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार किया 
-जोश मलीहाबादी
---
फिर चाहे तो न आना ओ आन बान वाले 
झूटा ही वअ'दा कर ले सच्ची ज़बान वाले 
-आरज़ू लखनवी
---
वो उम्मीद क्या जिस की हो इंतिहा 
वो व'अदा नहीं जो वफ़ा हो गया 
-अल्ताफ़ हुसैन हाली
---
मैं उस के वादे का अब भी यक़ीन करता हूँ 
हज़ार बार जिसे आज़मा लिया मैं ने 
-मख़मूर सईदी
---

Video:

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;