Urfi Javed with Sister: अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उर्फी को फोटोग्राफर के साथ मस्ती भरे अंदाज में बात करते हुए देखा जा सकता है.
Trending Photos
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं, जिससे लोगों की नजर उनकी तरफ जाती है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) को उनके बेबाक बयान और अंदाज की वजह से जाना जाता है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा करती हैं जो सुर्खियां बटोरती हैं.
अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उर्फी को फोटोग्राफर के साथ मस्ती भरे अंदाज में बात करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में खास बाय ये है कि उर्फी के साथ बहन उरूसा जावेद (Urusha Javed) भी नजर आ रही हैं और पैपराजी से बातचीत के दौरान अपनी पबन को बेवकूफ भी कहती हुई नज़र आ रही हैं.
वायरल वीडियो में देखा सकता है कि उर्फी जावेद खूब हंस रही हैं. उनके इस अंदाज को देखकर एक फोटोग्राफर पूछ ही लेता है कि आखिर ऐसा क्या जोक मारा? इस पर उर्फी जावेद सिर्फ इतना ही कहती हैं कि उनकी बहन की शक्ल ऐसी है कि उन्हें ना चाहते हुए भी हंसी आ जाती है. उर्फी जावेद का यह नया वीडियो (Urfi Javed New Video) इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.
लोग भी उर्फी के इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'अरे बहन पहले अपनी शक्ल तो देखो।' एक शख्स ने उर्फी जावेद के कपड़ों पर कॉमेंट किया है, 'जाला पहन लिया है क्या? हर बार नया ड्रामा होता है इसका.'
ये भी पढ़ें: Video: समुंदर के सीप से Urfi ने बनाया बिकनी टॉप, न्यूड कलर में पहना अंडरगारमेंट
गौरतलब है कि उर्फी आए दिन अपने वीडियो और अजीब व गरीब अंजाद की वजह से ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन उर्फी को ट्रोलिंग की कोई फिक्र नहीं है और इसका भरपूर अंदाज में जवाब देती हैं.
Zee Salaam Live TV: