नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) शादी के बंधन में बंध गए हैं. मुंबई के करीबी टाउन अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' में उनकी शादी हुई.
शादी के बाद वरुण धवन ने पहली तस्वीरें (Varun Dhavan Natasha Dalal Marriage Photos) शेयर की हैं. Varun Dhavan ने Natasha Dalal के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जीवन भर का प्यार अब ऑफिशियल हो गया.” वरुण धवन की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खूब बधाई दे रहे हैं.
वरुण धवन ने शादी के इस खास मौके पर शेरवानी पहनी हुई थी. वहीं, पेशे से खुद एक फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने अपना ही डिजाइन किया हुआ डिजाइनर लहंगा पहना. बता दें कि धवन और दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे और लंबे समय से दोस्त रहे हैं.
वरुण और नताशा की शादी की तैयारियां पिछले काफी समय से चल रही थीं. हालांकि रविवार को धवन लंबे समय से अपनी महिला मित्र रहीं दलाल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए.
अलीबाग के 'द मेंशन हाउस' की ये वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan-Natasha Dalal) की ये वेडिंग कितनी ग्रैंड है. चारों तरफ रोशनी से नहाया ये वेन्यू काफी खूबसूरत लग रहा है और आलीशान भी. 'द मेंशन हाउस' के बाहर लाउड म्यूजिक की आवाज गूंज रही है, जिससे आप अंदर के माहौल का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV