अमिताभ बच्चान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम, मीका सिंह, परिणीत चोपड़ा और वरुण धवन समेत बड़े-बड़े सुपर स्टार ने उनकी मौत पर गहरे दुख का इज़हार किया है.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर मौसीकार और गुलूकार वाजिद खान का इतवार देर रात इंतेकाल हो गया. ज़राए के मुताबिक उन्हें सीने में दर्द के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद खान को आज सुबह वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान उनके भाई साजिद खान ने नम आंखों से विदाई दी.
वाजिद खान के इंतेकाल की तस्दीक गुलूकार सिंगर सलीम मर्चेंट ने सोशल मीडिया पर की. उन्होंने लिखा, "साजिद-वाजिद फेम मेरे भाई वाजिद के इंतेकाल की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. भाई, तुम बहुत जल्दी गए. यह हमारी बिरादरी के लिए बहुत बड़ा झटका है. मैं टूट गया हूं."
वाजि खान के इंतेकाल की खबर सुनने के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में है और अमिताभ बच्चान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम, मीका सिंह, परिणीत चोपड़ा और वरुण धवन समेत बड़े-बड़े सुपर स्टार ने उनकी मौत पर गहरे दुख का इज़हार किया है.
Zee Salaam LIVE TV