जी हां, युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच (Yuvraj Singh And Hazel Keech) के गणतंत्र दिवस को और खास बनाने के लिए उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है. इसकी जानकारी खुद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलाउंडर्स में एक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर एक नन्हा मेहमान आया है. जी हां, युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच (Yuvraj Singh And Hazel Keech) के गणतंत्र दिवस को और खास बनाने के लिए उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है. इसकी जानकारी खुद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.
यह भी देखिए: "खिलता हुआ गुलाब है छब्बीस जनवरी", Republic Day के मौके पर बहुत खास है यह नज्म
युवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा कि- अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भगवान ने हमें एक बेटे के तौर पर आशीर्वाद दिया है. युवराज सिंह ने आगे लिखा- हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं और चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें क्योंकि हम दुनिया में नन्हे-मुन्नों का स्वागत करते हैं, लव हेज़ल और युवराज
@hazelkeech pic.twitter.com/IK6BnOgfBe
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 25, 2022
बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने साल 2016 में शादी की थी. युवराज सिंह ने हेजल को राजी करने के लिए खूब मेहनत की थी. युवराज हेजल को कॉफी पर ले जाने के लिए 3 साल तक कोशिश करते रहे. युवराज फेसबुक पर हेजल के फ्रेंड थे हालांकि यहां भी उनको तुरंत सफलता नहीं मिली. युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि हेजल ने तीन महीने बाद उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी. उसके बाद बातों का सिलसिला शुरू हुआ.