बॉलीवुड एक्ट्रेस और असिस्टेंट डायरेक्टर ज़ोया मोरानी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बॉलीवुड में मच गई थी खलबली, ज़ोया ने लिखी डायरी
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड गुलकारा कनिका कपूर के कोरना मुतास्सिर होने के बाद बॉलीवुड से कोरोना मुतास्सिर की एक और ख़बर सामने आई जिसके बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई. दरअसल कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के खास दोस्त और फिल्म डायरेक्टर करीम मोरानी की बेटी ज़ोया मोरानी को लेकर ख़बर सामने आई कि वो कोरोना पॉज़िटव हैं.जिसके बाद सब हैरत में पड़ गए थे.
बीते दिन उनकी बहन शजा मोरानी (Shaza Morani) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी जांच की कई. जिसके बाद ज़ोया के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन अब जोया मोरानी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है.जहां शज़ा मोरानी, अगले टेस्ट में निगेटिव पाई गईं वहीं अब ज़ोया मोरानी भी अस्पताल से छुट्टी पा चुकी हैं और घर लौट रही हैं. बॉलीवुड अदाकार वरूण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस दौरान शज़ा और ज़ोया ने अपने एक्सपीरियंस, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए.
कोविड-19 (Covid-19) से उबरने के बाद अदाकारा जोया मोरानी (Zoa Morani) को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. जोया (Zoa Morani) ने हॉस्पिटल से बाहर आने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी. ज़ोया ने एक सर्जिकल मास्क पहने हुए सेल्फी पोस्ट की.तस्वीर के कैप्शन में जोया (Zoa Morani) ने लिखा, "वक्त आ गया है कि मैं अपने योद्धाओं को गुड बाय बोलूं और वे हमेशा मेरी दुआओं में बने रहें. आइसोलेशन के आईसीयू अलविदा. अब प्यारे घर का वक्त है."
शज़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इंसानों की इन्सानियत वाले पक्ष को धन्यवाद। मैं इंसानों के कई काम से बुरी तरह मुतास्सिर होती हूं। लेकिन बहुत मुश्किल से ऐसे लोगों से मिलती हूं जो मेरा इंसानियत पर भरोसा वापस करने को मजबूर कर देते हैं।
सो नहीं पा रही हूं तीन बज रहे हैं और मैं अपने quarantine के 20वें दिन और अस्पताल के चौथे दिन में हूं। कमरे की बत्तियां बुझी हैं और मैं कंबल में घुसी हुई हूं लेकिन मैं सो नहीं पा रही हूं। ये डिप्रेशन या स्ट्रेस नहीं है। मेरे चेहरे पर एक मुस्कान है और इसलिए मैं ये खत लिख रही हूं।
उन्होंने अपने वालिदैन को भी शुक्रिया कहा जो मेरी इतनी फिक्र करते हैं. मैं इस समय उनकी चिंता का कारण हूं। जबकि उनके पास परेशान होने के लिए और भी बहुत सी चीज़ें हैं. लेकिन वो मुझसे इतना प्यार करते हैं कि मुझे घर जल्दी लाने के लिए जो भी हो सकता है कर रहे हैं. ताकि वो मुझे अपनी सुरक्षा की छांव में महफूज़ रख सकें।
अपनी पोस्ट में बहन के लिए शेयर करते हुए लिखा कि बहन से लड़ती थी मेरी बहन को शुक्रिया जिसे मेरे साथ quarantine किया गया है। मैंने आधी ज़िंदगी उसके साथ लड़कर गुज़ार दी है। और मैं उसे कुछ घंटों से ज़्यादा नहीं झेल सकती। लेकिन इस समय मैं उसे बहुत ज़्यादा मिस कर रही हूं.