Trending Photos
नई दिल्ली: सैमसंग ने सोमवार को गैलेक्सी ए32 (Samsung Galaxy A32) का 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है, जो मल्टी-टास्किंग के लिए रैम प्लस फीचर के साथ आएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी ए32 (8जीबी प्लस 128जीबी) की कीमत 23,499 रुपये है और यह रिटेल स्टोर, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है.
रैम प्लस के साथ लोग आपके स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वर्चुअल मेमोरी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी के मुकाबिक, इंटेलिजेंट मेमोरी विस्तार 4जीबी अतिरिक्त वर्चुअल रैम प्रदान करता है, गैलेक्सी ए32 की 8जीबी प्लस 12जीबी स्टोरेज है.
यह भी पढ़ें: Govinda का नया गाना मचा रहा धमाल, खुद ने लिखा, खुद ने गाया और खुद ही किया डांस, देखिए
कंपनी ने कहा, इससे आप एक बार में अधिक ऐप खोल सकते हैं और ऐप्स के लॉन्च समय को कम कर सकते हैं, जिससे मल्टी-टास्किंग अनुभव बढ़ सकता है. गैलेक्सी ए32 64एमपी क्वाड रियर कैमरा के साथ आता है जो उपयोगकर्ता को सेल्फी के लिए 20एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ क्रिस्प तस्वीरें लेने में मदद करता है.
गैलेक्सी ए32 में 6.4-इंच फुल एचडी प्लस एमोएलईडी इंफिनिटी-यू स्क्रीन है जिसमें स्मूथ स्क्रॉलिंग, ब्राउजिंग और गेमिंग के लिए 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. गैलेक्सी ए32 एडवांस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर, 5000 एमएएच की बैटरी और 15वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ आता है.
Zee Salaam Live TV