How to Survive Heart Attack in Winter: सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगती है. इस मौसम में हार्ट अटैक का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में रोजाना 40 से 50 दिल से जुड़ी बीमारी से जुड़े मरीज हुए पहुंच रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या पर डॉक्टर का कहना है कि सर्दी में एहतियात न बरतने पर दिल से जुड़ी जानलेवा समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अचानक तापमान गिरने से कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. यह सर्दी वैसे तो आम लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब है ही लेकिन दिल से जुड़ी बीमारी के लोगों के लिए यह बेहद घातक साबित हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 40 साल से ज्यादा उम्र के लोग बरतें ज्यादा सावधानी 
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर के सी वर्मा का कहना है कि उनके पास रोजाना 40 से 50 ऐसी मरीज आ रहे हैं जो अचानक सर्दी बढ़ने से दिल की बीमारी का शिकार हो रहे हैं. डॉक्टर के सी वर्मा का कहना है कि सर्दी के मौसम में 40 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. वरना उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


नहाने के लिए करें गर्म पानी का इस्तेमाल 
डॉक्टर का यह भी कहना है कि सर्दी में बाहर निकलते वक्त और खास तौर पर रात में ज्यादा एहतियात बरतनी की जरूरत है. डॉक्टर का यह भी कहना है कि इस मौसम में नहाने और पीने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए. क्योंकि सर्दी के मौसम में दिल की धमनियां तेजी से सिकुड़ती है.


सर्दियों में दिल की बीमारी बढ़ती है 
ऐसे में जरूरी है कि जिस तरह से अचानक मौसम ने करवट बदली है और तेज कड़ाके की सर्दी तराई क्षेत्र में शुरू हो गई है. जरूरी है कि सर्दी में आप अपना बेहद बचाव करें और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरते, ताकि दिल से जुड़ी बीमारी से आप खुद को बचा सकें