इंटरनेट पर एक शख्स काफी वायरल हो रहा है. यह शख्स दावा करता है कि वह कच्चा मीट खाता है और खून पीता है. यह शख्स दावा करता है कि कच्चा मीट खाने से कई तरह की शारीरिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इंटरनेट पर कई ऐसी चीजे सामने आती रहती हैं तो काफी हैरान कर देने वाली होती है. ऐसा ही एक चीज कुछ दिनों से इंटरनेट पकर सर्कुलेट हो रही है. दरअसल एक महशय हैं जो कच्चा मीट खाने और खून पीने का दावा करते हैं. वह अकसर अपनी वीडियोज इंटरनेट पर साझा करते रहते हैं. उनकी इन तस्वीरों और वीडियोज को लेकर कुछ उन्हें बुरा भला कहते हैं तो कुछ हैरान हो जात हैं.
आपको बता दें यह शख्स इंस्टाग्राम पर काफी पॉप्युलर है. इन महान महान इंसान का अकाउंड 'लीवर किंग' के नाम से है. यह दावा करता है कि वह पुरखों की जिंदगी जी रहा है. जैसा पहले वक्त में इंसान करते थे यह उसी तरह करता है. इसी की वजह से यह जानवरों का कच्चा मास और खून पीता है.
अपने एक इंटरव्यू में लीवर किंग दावा करता दिखाई देता है कि पहले उसके बच्चे काफी बीमार पड़ा करते थे. जिसके बाद उसने उन्हें कच्चा मास खिलाना शुरू किया और फिर वह तंदुरुस्त होने लगे. आपको बता दें यह शख्स खुद को जानवरों का कच्चा मास खाता है बल्कि अपने बच्चों और बीवी को भी खिलाता है.
लीवर किंग कच्चा मीट खाने को लेकर दावा करते हैं कि यह खाने का सही तरीका है इस से कई तरह की दिक्कतें दूर होती हैं. यह शख्स कहता है जो शरीर का हिस्सा आप खाते हैं उसका फायदा आपके शरीर के उसी हिस्से को पहुंचता है.
आपको बता दें कच्चे अंग खाना काफी घातक माना जाता है. यह कई तरह की घातक बीमारियां शरीर में पैदा कर सकता है. यह तरीका इतना खतरनाक हो सकता है कि आपकी मौत भी हो सकती है. डॉक्टर और एक्सपर्ट्स कच्चा मास और कच्चा अंडा ना खाने की सलाह देते हैं.