Israeli attack in Gaza: इजराइल गाजा में कहर बरपा रहा है. सेना लगातार बमबारी कर रही है. इस बीच इजराइली सेना गाजा में छापेमारी कर रही है. जिसके चलते हमास के लड़ाकों और सेना के बीच भीषण गोलीबारी और बमबारी हो रही है. इस गोलीबारी में एक फोटो जर्नलिस्ट समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने सिन्हुआ को बताया कि फ़ोटो जर्नलिस्ट शदी अल-सलाफ़िती और एक अन्य व्यक्ति शुक्रवार दोपहर को गाजा शहर के अल-सिना क्षेत्र के आसपास के इलाके में एक इज़राइली हवाई हमले में मारे गए. बसल के मुताबिक, मध्य गाजा पट्टी में अल-मगाज़ी रिफ्यूजी कैंप के पूर्व में एक इज़राइली छापे में सुबह दो फ़िलिस्तीनी भी मारे गए, जबकि दक्षिणी गाजा पट्टी में राफ़ा शहर के उत्तर में मिराज क्षेत्र को निशाना बनाकर की गई इज़राइली गोलाबारी में एक दूसरा शख्स मारा गया.


रिफ्यूजी कैंप पर इजरायल का हमला
नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, भोर में खान यूनिस में विस्थापित लोगों के एक तंबू पर इज़राइली हमले में तीन लोग मारे गए. इज़राइली सेना ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले दिन में उत्तरी गाजा पट्टी में बेत लाहिया में कार्यरत आईडीएफ सैनिकों ने एक भूमिगत रॉकेट प्रक्षेपण स्थल को ध्वस्त कर दिया, जिसका लक्ष्य दक्षिणी इजराइल में समुदायों को निशाना बनाना था.


17 बंदियों को किया गया रिहा
बयान में आगे कहा गया है कि राफा में, आईडीएफ सैनिकों ने सुरंग शाफ्ट का पता लगाया, आतंकवादियों को मार गिराया और पिछले दिन आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे के स्थलों को नष्ट कर दिया. इस बीच, फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली अधिकारियों ने गाजा पट्टी के दक्षिण में केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी से 17 बंदियों को रिहा किया,


अब तक कितने हजार लोगों की हो चुकी है मौत
फिलिस्तीनी मानवाधिकार संगठनों के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा में अपने चल रहे जमीनी अभियान के दौरान सैकड़ों फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है. वाजेह हो कि इजरायली हमले में गाजा में अब तक  44,875 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.