Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2673086

Al Aqsa में जुमा की नमाज पढ़ने के लिए उमड़ा हुजूम, 90 हजार लोगों ने की शिरकत

Al Aqsa Friday Prayer: अल अक्सा मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे. वेस्ट बैंक से भी लोगों ने कई घंटो के सफर के बाद मस्जिद में शिरकत की थी. पूरी खबर पढ़ें.

Al Aqsa में जुमा की नमाज पढ़ने के लिए उमड़ा हुजूम, 90 हजार लोगों ने की शिरकत

Al Aqsa Friday Prayer: रमजान के पहले जुमे की नमाज में लगभग 90,000 फिलिस्तीनियों ने इजरायली बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच यरुशलम के पुराने शहर में अल-अक्सा मस्जिद कैंपस में नमाज अदा की है. इजराइल के जरिए 55 साल से ज्यादा उम्र वाले पुरुषों और 50 साल से ज्यादा उम्र वाली औरतों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई थी. काफी लोग वेस्ट बैंक से अल अक्सा में नमाज अदा करने के लिए आए थे.

वेस्ट बैंक के हालात संजीदा

पिछले कुछ हफ़्तों में वेस्ट बैंक पर उग्रवादियों पर इज़रायली हमलों की वजह से तनाव बढ़ गया है. लेकिन, शुक्रवार को तनाव का कोई तत्काल संकेत नहीं मिला है. यह लगभग एक साल पहले रमजान के बाद से फिलिस्तीनियों के लिए कब्जे वाले येरुशलम में एंट्री करने का पहला मौका था, जब इजरायल ने भी इसी प्रकार के प्रतिबंधों के तहत अदीकदमंदों की एंट्री को रोक दिया था.

fallback

Add Zee News as a Preferred Source

वेस्ट बैंक वालों पर लगी थी रोक

अक्टूबर 2023 में इजरायल-हमास के बीच जंग छिड़ने के बाद से, इजरायल सरकार ने वेस्ट बैंक पर रहने वाले फिलिस्तीनियों को यरुशलम जाने या इजरायल आने से रोका हुआ है. पिछले रमजान में जंग जारी थी, लेकिन इस बार जनवरी के बीच से सीजफायर लागू है. गाजा में भी, हजारों लोग शुक्रवार की नमाज के लिए एक मस्जिद के टूटे हुए कंक्रीट ढांचे में इकट्ठा हुए, जिसे लड़ाई के दौरान इजरायली सेना के जरए भारी नुकसान पहुंचाया गया था.

अल अक्सा में नमाज पढ़ने वालों ने क्या कहा?

यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में नमाज पढ़ने आए, नफ़ेज़ अबू सकर ने कहा कि वह सुबह 7 बजे उत्तरी पश्चिमी तट के अकरबा गांव में अपने घर से निकले, और यरुशलम पहुंचने के लिए इज़राइली चौकियों से 45 किलोमीटर के सफर करने में उन्हें तीन घंटे लगे. उन्होंने कहा, "अगर वेस्ट बैंक के लोगों को आने की इजाजत दी जाएगी, तो सभी शहरों, गांवों और शिविरों से लोग नमाज पढ़ने के लिए अल-अक्सा आएंगे."

fallback

अकरबा के ही एज़ात अबू लकिया ने कहा, "यहां नमाज़ पढ़ने का सवाब 500 नमाज़ है - भले ही यहां पहुंचना मुश्किल हो. इससे खुदा की तरफ़ से बहुत बड़ा सवाब मिलता है." इस्लामिक ट्रस्ट अल-अक्सा परिसर की देखरेख करता है और उसने कहा कि नमाज़ में 90,000 लोग शामिल हुए थे.

fallback

इज़राइली पुलिस ने कहा कि उसने इलाके के आसपास हज़ारों अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया था. कैंपस और यरुशलम के पुराने शहर के आस-पास का इलाका अतीत में फ़िलिस्तीनियों और इज़रायली पुलिस के बीच झड़पों का अहम हिस्सा रहा है.

About the Author
author img
Sami Siddiqui

समी सिद्दीकी उप्र के शामली जिले के निवासी हैं, और 6 से दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. राजनीति, मिडिल ईस्ट की समस्या, देश में मुस्लिम माइनॉरिटी के मसले उनके प्रिय विषय हैं. इन से जुड़ी सटीक, सत्य ...और पढ़ें

TAGS

Trending news