Gaza: सबसे क्रूर दौर से गुजर रहा गाजा, यूएन ने कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2770933

Gaza: सबसे क्रूर दौर से गुजर रहा गाजा, यूएन ने कह दी बड़ी बात

Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए है. इजराइल की तरफ से खाने के ट्रक्स को ले जाने की कुछ राहत दी गई थी, लेकिन इन्हें रास्ते में ही लूट लिया गया. इजराइल भूख को हथियार बना रहा है.

Gaza: सबसे क्रूर दौर से गुजर रहा गाजा, यूएन ने कह दी बड़ी बात

Gaza News: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि गाज़ा में फिलिस्तीनी लोग युद्ध के "सबसे क्रूर दौर" से गुजर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसराइल को मानवीय मदद की आपूर्ति को इजाजत देनी चाहिए और उसमें सहयोग करना चाहिए.

गाजा के लोगों को मिली कुछ राहत

इसराइल की तरफ से लंबे समय बाद कुछ राहत देते हुए खाने और जरूरी सामान के ट्रकों को गाज़ा में जाने की इजाजत दी गई, लेकिन भूख की तड़प इतनी थी कि इन ट्रकों को लूट लिया गया. गाज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी के अधिकारी मोहम्मद अल-मुघैय्यिर ने बताया कि शुक्रवार को इसराइली हवाई हमलों में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. कई लोग मलबे में दबे हुए हैं.

गाजा में मदद बहुत कम

गुटेरेस ने कहा, "गाज़ा में मदद बहुत कम पहुंच रही है, जबकि जरूरत बहुत बड़ी है. ये तो बस एक चम्मच मदद है, जबकि यहां मदद का सैलाब चाहिए." उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में 400 ट्रकों को गाज़ा भेजने की इजाजत मिली थी, लेकिन केवल 115 ही पहुंच पाए.

बिगड़ रहे हैं हालात

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने बताया कि उसकी 15 ट्रकों को गुरुवार रात दक्षिणी गाज़ा में लूट लिया गया. संगठन ने कहा कि भूख, डर और अनिश्चितता के कारण हालात और बिगड़ रहे हैं. उन्होंने इसराइली अधिकारियों से अपील की कि और ज्यादा और तेज़ी से मदद भेजी जाए. गाज़ा में मार्च 2 के बाद सोमवार को पहली बार फिर से राहत सामग्री भेजनी शुरू हुई है. इसराइली नाकाबंदी की वजह से वहां खाने और दवाओं की भारी कमी हो गई थी

इसराइल के रक्षा मंत्रालय की सिविल यूनिट COGAT ने बताया कि गुरुवार को 107 ट्रक गाज़ा में घुसे. जबकि UNRWA के चीफ फिलिप लजारिनी ने कहा कि सीजफायर के दौरान युनाइटेड नेशन्स हर दिन 500 से 600 ट्रक भेज रहा था. लजारिनी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "गाज़ा के लोग 11 हफ्तों से भूखे हैं. अब अगर मदद लूटी जा रही है तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Trending news

;