Prince Faisal on Gaza: सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान का बयान आया है. उन्होंने यह बयान फिलिस्तीनियों के अधिकार और गाजा के पुनर्निर्माण पर दिया है.
Trending Photos
)
Prince Faisal on Gaza: सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने मंगलवार को कहा कि सऊदी अरब फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों पर किसी भी तरह के उल्लंघन को साफ तौर पर खारिज करता है. काहिरा में हुए अरब लीग शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गाजा को लेकर दिए गए प्रस्ताव की निंदा करते हुए, प्रिंस फैसल ने इजरायली बस्तियों और फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने की कोशिशों को अस्वीकार करने पर जोर दिया है.
प्रिंस फैसल ने अरब नेताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम इंटरनेशनल गारंटी और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों की जरूरत पर बल देते हैं जो गाजा पट्टी में सीजफायर की स्थिरता को सुनिश्चित करते हैं." उन्होंने कहा कि सऊदी अरब टू स्टेट नेशन और फिलिस्तीनी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है.
प्रिंस फैसल ने आगे कहा कि गाजा का पुनर्निर्माण तब तक किया जाना चाहिए जब तक वहां के लोग उस इलाके में बने रहें. प्रिंस फैसल कहते हैं कि राज्य सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए फिलिस्तीनी अथॉरिटी के जरिए उठाए गए कदमों का वह समर्थन करते हैं.
"गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी लोगों को जो अभूतपूर्व पीड़ा झेलनी पड़ रही है, उसके लिए इंटरनेशनल कम्यूनिटी को इस इलाके में सामान्य जीवन बहाल करने, इसका पुनर्निर्माण करने और फिलिस्तीनी इलाकों की वास्तविकता को बदलने की कोशिश किए बिना फिलिस्तीनी लोगों को उनकी जमीन पर सम्मानपूर्वक रहने में सक्षम बनाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.
शिखर सम्मेलन के जरिए अपनाए गए आखिरी वक्तव्य में फिलिस्तीनी इलाके में इंटरनेशनल सिक्योरिटी और शांति सेना की तैनाती का आह्वान किया गया है. इसके साथ ही समिट में इजराइली सेना के जरिए मानवीय सहायता रोके जाने की निंदा की है.