गाजा में नेतन्याहू का खूनी खेल जारी, गलियों में बिखरी महिलाओं और बच्चों की लाशें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2759729

गाजा में नेतन्याहू का खूनी खेल जारी, गलियों में बिखरी महिलाओं और बच्चों की लाशें

Gaza News: इजरायल के हमले ट्रंप के उस बयान के बाद और तेज हो गई हैं जिसमें ट्रंप ने कहा था कि इजरायल गाजा पर विजय प्राप्त करेगा और उसे अमेरिका को सौंप देगा. इसके बाद इज़रायल ने गाजा में तबाही मचा दी है.

गाजा में नेतन्याहू का खूनी खेल जारी, गलियों में बिखरी महिलाओं और बच्चों की लाशें

Gaza News: इज़रायल ने गाजा में तबाही मचा दी है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, इज़रायल गाजा पर अपने हमले तेज़ कर रहा है. सिर्फ आज इजरायल ने गाजा में इतने हमले किए हैं कि वहां बचे हुए घर खंडहर में बदल गए हैं और चारों तरफ लाशों के ढेर लगे हैं. गुरुवार आधी रात से अब तक इजरायली हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है, इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. 

इजरायल के हमले में गाजा के दक्षिण शहर ख़ान यूनिस सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. यहां इजरायली फौज रातभर बमबारी की है और अभी भी इजरायल की बमबारी जारी है. हमास के द्वारा संचालित सिविल डिफ़ेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्साल ने बताया है कि रात 2 बजे से इजरायल खान यूनिस शहर पर भीषण बमबारी कर रहा है. इसमें कम से कम 56 लोगों की मौत हुई है. बचाव दल के लोगों ने अब तक 56 से ज्यादा लाशें निकाल चुके हैं. वहीं, उत्तरी गाजा के बैत लाहिया से 4 और सेंट्रल गाजा के दीर अल-बलाह से 2 शव निकाले हैं. इन हवाई हमलों में मरने वालों में सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं.

एक परिवार के 13 लोगों की मौत 
प्रवक्ता महमूद बस्सल ने बताया कि इस हमले में खान यूनिस के एक परिवार के 13 सदस्य भी मारे गए. वहीं, एक तरफ नेतन्याहू की सेना बमबारी कर रही है. दूसरी तरफ वह घरों को बुलडोजर से गिरा रही है और ज़मीन को समतल कर रही है. यह साफ हो गया है कि इजरायल गाजा को पूरी तरह से नष्ट करके उस पर कब्जा करना चाहता है. इजरायल के हमले ट्रंप के उस बयान के बाद और तेज हो गई हैं जिसमें ट्रंप ने कहा था कि इजरायल गाजा पर विजय प्राप्त करेगा और उसे अमेरिका को सौंप देगा.

गाजा में अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि हमास ने इजरायल पर 13 अक्टूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर सैनिक शामिल थे. इस अटैक के बाद हमास के लड़ाकों ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया और गाजा लेकर आ गए. इसके बाद इजरायल ने गाजा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1.50 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. 

Trending news

;