नेतन्याहू के आतंक से सिसक उठा ये शहर, कनाडा, फ्रांस और UK ने दिया अल्टीमेटम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2765660

नेतन्याहू के आतंक से सिसक उठा ये शहर, कनाडा, फ्रांस और UK ने दिया अल्टीमेटम

Israel Gaza Conflict: हाल के दिनों में नेतन्याहू की फौज ने गाजा में इतनी दरिंदगी की है कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. मासूम फिलिस्तीनियों और बेगुनाह बच्चों की चीखों ने अब पश्चिमी देशों के दिल को भी दहला दिया है.

नेतन्याहू के आतंक से सिसक उठा ये शहर, कनाडा, फ्रांस और UK ने दिया अल्टीमेटम

Israel Gaza Conflict: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की बर्बरता ने सारी इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. 60 हज़ार से ज़्यादा मासूम फिलिस्तीनियों का खून पीने के बाद भी उनकी प्यास अभी भी नहीं बुझी है. गाजा में नेतन्याहू पिछले दो साल से लगातार दरिंदगी कर रहे हैं और यह अब भी थमी नहीं है. हर दिन गाजा में भीषण बमबारी, बच्चों की लाशें और तबाह होती जिंदगियां इस कत्लेआम की गवाही दे रही हैं. नेतन्याहू फिलिस्तीन की वजूद को मिटाने की साजिश रच रहे हैं. नेतन्याहू की साजिश में इंटरनेशनल बिरादरी की खामोशी इस जुल्म का साझेदार बन चुकी है. गाजा की मिट्टी फिलिस्तीनियों के खून लाल हो गई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. 

हाल के दिनों में नेतन्याहू की फौज ने गाजा में इतनी दरिंदगी की है कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. मासूम फिलिस्तीनियों और बेगुनाह बच्चों की चीखों ने अब पश्चिमी देशों के दिल को भी दहला दिया है. कनाडा, फ्रांस और यूके ने नेतन्याहू को सख्त अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर खून-खराबा नहीं रुका, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये तीनों देश इजरायल के कट्टर समर्थक थे लेकिन इजरायली फौज के दरिंदगी देखकर सहम उठे हैं और गाजा के पक्ष में आवाज उठाने लगे हैं. गाजा की लहूलुहान गलियां दुनिया के ज़मीर को झकझोर रही हैं.

गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं नेतन्याहू
कनाडा, फ्रांस और यूके के नेताओं ने धमकी दी है कि अगर इजरायल ने गाजा में अपने नए हमले को बंद नहीं किया तो वे उसके खिलाफ "ठोस कार्रवाई" करेंगे. वहीं, 22 देशों ने इजरायल से गाजा में सहायता पहुंचाने का आग्रह किया है. वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आह्वान को खारिज कर दिया और हमले को जारी रखने का वादा किया, जिसमें इजरायल द्वारा पूरे गाजा पर नियंत्रण करने की योजना भी शामिल है.

सिसक रहा है गाजा का ये शहर
गौरतलब है कि गाजा में पिछले 72 घंटे में इजरायली पीएम के आदेश पर IDF भीषण बमबारी कर रही है, जिसमें कम से कम 300 लोगों की मौत हुई है, इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में इजरायल ने रातभर भीषण हमले किए हैं और भीषण बमबारी की. इस बमबारी से गाजा सिसक उठा है. पिछले 12 घंटे में इस शहर में 50 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.

Trending news

;