)
अमेरिका की मध्यस्थता में हुए सीजफायर के लागू होने के बाद शुक्रवार को दसियों हजार फिलिस्तीनी उत्तरी गाज़ा पट्टी की ओर लौटे हैं. ये लोग जंग में बुरी तरह तबाह हो चुके हैं. अब इनके सामने ये समझौता ही है जिसके जरिए उम्मीद जताई जा रही है कि ये जंग जल्द ही खत्म होगी.
)
ट्रंप के प्रस्ताव के बावजूद लगातार सवाल बना हुआ है कि आखिर शासन कौन करने वाला है. इज़राइली सेना थोड़ा पीछे हटी है. लेकिन क्या वह पूरी तरह से गाजा को छोड़ेगी और क्या हमास अपने हथियार छोड़ेगा?
)
यह नया सीजफायर दो साल से चल रहे विनाशकारी संघर्ष को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. यह संघर्ष हमास के 2023 में इज़राइल पर हमले से शुरू हुआ था. अब तक हजारों फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और लगभग 20 लाख की आबादी में से करीब 90 प्रतिशत लोग कई बार विस्थापित हो चुके हैं.
)
इज़राइली सेना ने शुक्रवार को युद्धविराम शुरू होने की पुष्टि की और कहा कि 48 बाकि बंधकों में से लगभग 20 जीवित हैं, जिन्हें सोमवार तक रिहा किया जाएगा. फिलिस्तीनियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक जारी भारी बमबारी सेना की घोषणा के बाद थम गई है.
)
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने टेलीविज़न पर कहा,"आगे के फेज में हमास को निशस्त्र किया जाएगा और गाज़ा को सैन्य रूप से मुक्त किया जाएगा. अगर यह काम आसान तरीके से हो जाए तो ठीक, वरना कठिन रास्ता अपनाया जाएगा. इज़राइली सेना ने कहा कि वह अब भी गाज़ा के लगभग 50 प्रतिशत हिस्से पर कंट्रोल बनाए रखेगी, और वहां से काम करेगी.
)
युनाइडेट नेशन्स को इज़राइल की ओर से रविवार से गाज़ा में बड़े पैमाने पर राहत सामग्री पहुंचाने की इजाजत मिल गई है. एक संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह कदम गाज़ा में भुखमरी और कुपोषण की गंभीर स्थिति को दूर करने के लिए उठाया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़