Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2715164
photoDetails0hindi

इजराइल के जुल्म से फिलिस्तीनी बेहाल, गाजा में 4 लाख लोग हुए बेघर, देखें तस्वीरों की जुबानी

Israel Attack on Gaza: जनवरी में युद्धविराम के बाद बीते माह 18 मार्च से इजराइल दोबारा गाजा में बमबारी शुरू कर दी है. इन हमलों में अब तक 50 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. UNRWA के मुताबिक, यहूदी सेना के दोबारा हमले से गाजा में अब तक लाखों लोक विस्थापित कर चुके हैं. 

 

1/8

युद्धग्रस्त उत्तरी गाजा में 72 फीसदी इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं या पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, सिर्फ 28 फीसदी इलाका ही अब सुरक्षित बचा है, जहां लगभग 35,000 इमारतें ऐसी हैं जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, उत्तर गाजा में जगह-जगह नए तंबू लगाए गए हैं, जो उन हजारों शरणार्थियों के लिए बनाए गए हैं जो लौट तो रहे हैं, लेकिन उनके पास रहने के लिए कोई सुरक्षित घर नहीं बचा है.

 

2/8

फिलिस्तीन पर इजराइल लगातार 553 दिनों से लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों में 1 लाख 16 हजार 45 लोग घायल हो चुके हैं, इसमें 11 हजार से ज्यादा लोग मिसिंग है. भयावह स्थिति के बावजूद इजराइल ने गाजा में जमीनी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. आईडीएफ ने साउथ गाजा के राफा शहर की घेराबंदी का ऐलान किया है.

3/8

इससे पहले  इजरायली सेना ने 18 मार्च को गाजा पर दोबारा हवाई हमला शुरू किया. जिससे जनवरी में लागू युद्धविराम और बंदियों के अदला बदली का समझौता टूट गया. इससे पहले इजराइल गाजा पट्टी में 7 अक्टूबर 2023 से लगातार हमले कर रहा है. इन हमलों में अब तक 50 हजार 900 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं, जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

4/8

UNRWA ने एक्स पर पोस्ट एक संदेश में कहा कि हम संघर्षविराम की दोबारा बहाली के साथ गाजा में सभी बंधकों की गरिमापूर्ण रिहाई चाहते हैं. इसके अलावा फिलिस्तीन के युद्ध पीड़ितों के लिए बगैर किसी रुकावट के मानवीय सहायता और व्यवसायिक गतिविधियों को दोबारा बहाल करने की अपील की है.

5/8

फिलिस्तीन में राहत कार्यों में जुटी संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA ने गाजा में भयावहा और हृदयविदारक स्थिति को बेहतर बनाने और इजराइल के जालिमाना कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए विश्व समुदाय से आह्वान किया है. UNRWA ने संघर्षविराम रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने पर जोर दिया है.

 

6/8

यह हालिया संघर्ष के दौरान शुरू हुई एक और मानवीय संकट को दर्शाता है. जो पहले से इजराइल के जरिये लगातार गाजा पर की जा रही कार्रवाई से यहां हालात बद से बदतर हो गए हैं. यहूदी सेना के जरिये दोबारा हवाई हमले शुरू किए जाने के बाद हालात और खराब हो गए हैं. इस दौरान कई अस्पतालों पर भी बमारबारी की गई, जिसमे सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.

7/8

UNRWA ने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक संदेश में फिलिस्तीनी युद्ध पीड़ितों और उनके विस्थापन का जिक्र किया. इस संदेश में कहा गया है कि जनवरी में इजराइल और फिलिस्तीन में संघर्षविराम हो गया था. हालांकि मार्च में संघर्षविराम की नाकामी के बाद गाजा से लगभग चार लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं.

8/8

इजराइल ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए बीते माह 18 मार्च से फिलिस्तीन पर दोबारा हवाई हमले शुरू कर दिए. फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली एजेंसी UNRWA ने बताया कि इजराइल के जरिये गाजा पर दोबारा बमबारी शुरू करने से 4 लाख लोग विस्थापित (Displaced) कर चुके हैं.

;