Haryana Police Recruitme: जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है वह हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की ऑफिशियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) विभाग में भर्ती निकली हैं, यह भर्ती सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, वेब डिजाइनर और नेटवर्क इंजीनियर सहित कई पदों के लिए निकाली गई है. उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉल्क इन इंटरव्यू के ज़रिए किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अप्लाई करना है वह हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की ऑफिशियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भर्ती 55 पदों के लिए निकाली गई है. जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 06 दिसंबर 2021 को स्टेट क्राइम ब्रांच, हरियाणा हेडक्वाटर्स, मोगीनंद, पंचकुला में ऑर्गेनाइज कराया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
- सीनियर सिस्टम एनालिस्ट - 13 पद
- वेब डिज़ाइनर - 18 पद
- प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट - 8 पद
- नेटवर्क इंजीनियर - 16 पद
आयु सीमा- अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए
योग्यता
नेटवर्क इंजीनियर- इस पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास 50 फीसद नंबरों के साथ कंप्यूटर कोर्स या बीसीए/एमसीए/पीजीडीसीए में डिप्लोमा और 1 साल का एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: Indian Army में निकली भर्ती, 30 नवंबर अप्लाई करने की आखरी तारीख
सैलरी
- सीनियर सिस्टम एनालिस्ट- 39000 रुपये
- नेटवर्क इंजीनियर - 27200 रुपये
- वेब डिजाइनर - 23250 रुपये
- प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट- 27200 रुपये
प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट- जो उम्मीदवार इस पद ले अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास 50 फीसद अंको के साथ किसी भी फील्ड में बीई, बीटेक या एमटेक की डिग्री होनी चाहिए, या फिर बीसीए, एमसीए या पीजीडीसीए या एमएससी फॉरेंसिक के साथ 1 साल का एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है.
वेब डिज़ाइनर- इस पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 50 फीसद अंको के साथ कंप्यूटर कोर्स या फिर बीसीए/एमसीए /पीजीडीएस में डिप्लोमा होना ज़रूरी है. इसके अलावा फील्ड में एक साल का एक्सपीरियंस भी ज़रूरी है.
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट- इस पद के अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के बीई, बीटेक या एमटेक में 50 फीसद अंक होने चाहिएं या फिर बीसीए, एमसीए या पीजीडीसीए या एमएससी फॉरेंसिक होने के साथ-साथ 2 साल का एक्सीपीरियंस होना ज़रूरी है.
Zee Salaam Live TV