यह भर्ती अधीक्षक (स्टोर), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), कुक (जनरल ग्रेड) , कारपेंटर, सीएमटीडी, फायरमैन, अग्निशमन का प्रशिक्षण और एमटीएस के पदों पर निकाली गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय वायू सेना (Indian Air Force) में भर्ती निकली हैं, यह भर्ती 80 पदों के लिए निकाली गई हैं, जिसके लिए अप्लाई करने की आखरी तारीख़ 20 नवंबर हैं. यह भर्ती अधीक्षक (स्टोर), लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), कुक (जनरल ग्रेड) , कारपेंटर, सीएमटीडी, फायरमैन, अग्निशमन का प्रशिक्षण और एमटीएस के पदों पर निकाली गई है.
योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)
लोअर डिवीज़न कलर्क के ओहदे के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास सर्टिफिकेट होनी चाहिए. साथ ही इंग्लिश की 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीट होनी चाहिए.
कारपेंटर
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास और किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट के आईटीआई सर्टिफिकेट
अधीक्षक (स्टोर)
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या फिर समकक्ष योग्यता
कुक
पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास सर्टिफिकेट, केटरिंग डिप्लोमा या सर्टिफिकेट और साथ ही ट्रेड में एक साल का अनुभव.
फायरमैन
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं सर्टीफिकेट होना चाहिए
सीएमटीडी
10वीं पास और लाइसेंस
अग्निशमन का प्रशिक्षण, एमटीएस - 10वीं पास
अगर बात करें उम्मीदवारों के सेलेक्शन प्रोसेस की तो उनका चयन एक रिटन एग्ज़ा के तहत किया जाएगा. उम्मीदवार एयरफोर्स की वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Zee Salaam Live TV