फौज ने जब दहशतगर्दों के ठिकाने को धमाका खेज मवाद से उड़ाया तो उसमें आग लग गई. जिसके बाद दहशतगर्द उसी में मारे गए. इस इलाके में दो दिन पहले गैर मुल्की दहशतगर्दों के छिपे होने की इत्तेला मिली थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर, एक पुलिस ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं. गुज़िश्ता तीन दिनों से सिक्योरिटी के जारी ऑपरेशन में दो दहशतगर्द भी ढेर हुए हैं. शहीद होने वालों में से एक जम्मू-कश्मीर पुलिस का भी अफसर है.
एक घर में छिपे दहशतगर्दों से आम शहरियों को बचाने की कोशिश में ये जवान शहीद हुए. कहा जा रहा है कि मारे गए दोनों दहशतगर्द गैर मुल्की थे. ये हाल ही में सरहद पार करके पाकिस्तान से भारत आए थे. खबरों के मुताबिक ये दहशतगर्द एक घर में छिपे बैठे थे और वहीं से रह रहकर सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर गोलियां चला रहे थे. जब सिक्योरिटी फोर्सेज़ को उनकी सटीक लोकेशन पता चली तो उन्होंने उनके छिपने के पूरे ठिकाने को ही उड़ा दिया.
फौज ने जब दहशतगर्दों के ठिकाने को धमाका खेज मवाद से उड़ाया तो उसमें आग लग गई. जिसके बाद दहशतगर्द उसी में मारे गए. इस इलाके में दो दिन पहले गैर मुल्की दहशतगर्दों के छिपे होने की इत्तेला मिली थी. जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने पूरे इलाके को घेर लिया था. जवानों को देखकर दहशतगर्द एक घर में छिप गए थे और वहीं से फायरिंग कर रहे थे. लेकिन फौज ने उन्हें उनके ठिकाने के साथ ही उड़ा दिया. इस इलाके में अभी भी कुछ दहशतगर्दों के ठिकाने होने का खदशा है. इसलिए वहां के हर घर में सर्च मुहिम चलाई जा रही है.
Zee Salaam Live Tv