जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा एनकाउंटर में पांच जवान शहीद, पांच दहशतगर्द भी ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam664164

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा एनकाउंटर में पांच जवान शहीद, पांच दहशतगर्द भी ढेर

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में जारी तसादुम में 2 और फौजी शहीद हो गए हैं. एनकाउंटर (encounter) में अब 5 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने भी मुंह तोड़ जवाब देते हुए 5 दहशतगर्दों को (terrorist) को मार गिराया है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में जारी तसादुम में 2 और फौजी शहीद हो गए हैं. एनकाउंटर (encounter) में अब 5 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने भी मुंह तोड़ जवाब देते हुए 5 दहशतगर्दों को (terrorist) को मार गिराया है. बता दें कि यह तसादुम सनीचर की शाम शुरू हुआ था. पांचों दहशतगर्दों की मौत के बाद एनकाउंटर ख़त्म हुआ है. 

इसके अलावा तसादुम में दो जवान भी ज़ख्मी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि ज़ख्मियों को तसादुम वाली जगह से निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि रास्ते काफी ख़राब और शदीद बर्फबारी भी हो रही है. 

Zee Salaam Live TV

इससे पहला इतवार को फौजी तरजुमान कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'शुमाली कश्मीर के केरन सेक्टर में जारी मुहिम के दौरान अलर्ट फौजियों ने ख़राब मौसम और पहाड़ी रास्ता होने के बावजूद LOC के पार दरअंदाज़ी की कोशिश कर रहे 5 दरशतगर्दों को मार ढेर किया है लेकिन बहादुरी से लड़ते इस ऑप्रेशन में तीन फौजी शहीद हो गए हैं और दो दीगर ज़ख्मियों को जहाज़ के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया है. यहां इनका इलाज चल रहा है. उन्होंने मज़ीद बताया कि ऑप्रेशन अभी भी जारी है. शदीद बर्फबारी और पहाड़ी इलाकों के चलते ज़ख्मियों को निकालने में परेशानी आ रही है.

Trending news

;